-केजीएमयू के सर्जरी विभाग के स्थापना दिवस पर 11 से 15 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा पांच दिवसीय समारोह

सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के जनरल सर्जरी विभाग के 113वें स्थापना दिवस (15 फरवरी) पर 11 से 15 फरवरी तक पांच दिवसीय समारोह का आयोजन किया गया है। शुरुआत के चार दिन सीएमई-सर्जिकल एजूकेशन प्रोग्राम (एसईपी) 2025 आयोजित किया गया है, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद द्वारा 11 फरवरी को किया जायेगा जबकि पांचवें दिन स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो सोनिया नित्यानंद करेंगी।
यह जानकारी आज सर्जरी विभाग में आयोजित पत्रकार वार्ता में विभागाध्यक्ष डॉ अभिनव अरुण सोनकर द्वारा देते हुए कहा गया कि इस वर्ष का स्थापना दिवस समारोह हमारे लिए कुछ ज्यादा खास हो गया है, क्योंकि हमें एक साथ दो खुशियां मिलने का पता चला है, पहली खुशी है कि हमें विभाग के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं वाला नया भवन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिये जाने का निर्णय लिया गया है तथा दूसरी खुशी यह है कि लगभग दो माह में हमारे विभाग में रोबोटिक सर्जरी प्रारम्भ होने जा रही है। डॉ सोनकर ने कहा कि विभाग का नया भवन पूरे भारत में एकमात्र ऐसा चिकित्सा भवन होगा जिसमें बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम होगा, मॉडर्न सिस्टम लगे होंगे, ऐस्केलेटर लगे होंगे, फ्लो ऑफ पेशेंट, फ्लो ऑफ स्टूडेंट, कन्वर्सेशन स्टाइल के लेक्चर थियेटर, ऑपरेशन थियेटर होंगे, यानी जिनकी आप कल्पना करते हैं वे सुविधाएं उत्तर प्रदेश सरकार की वजह से गरीब मरीजों को मिलेंगी। मरीजों को अच्छा अनुभव, संक्रमण से बचाव का मार्ग भी प्रशस्त होगा। खास बात यह है कि मरीजों और स्टूडेंट्स को मिलने वाली ये अत्याधुनिक सुविधाएं एक छत के नीचे मिलेंगी, जिससे बहुत दौड़भाग से बचा जा सकेगा।
डॉ सोनकर ने कहा कि दूसरी खुशी की बात करें तो रोबोटिक सिस्टम हमें पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने दिया है, हम उनके बहुत आभारी हैं। उन्होंने कहा कि हमें मिलने वाली दोनों खुशियों के लिए कुलपति ने जो प्रयास किये हैं, उसके लिए हम उनके भी आभारी हैं।


डॉ सोनकर ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह में होेने वाले वैज्ञानिक कार्यक्रम में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सर्जनों द्वारा तीन व्याख्यान और एक अतिथि व्याख्यान दिये जायेंगे। इस वर्ष प्रो. एससी मिश्रा व्याख्यान न्यूयॉर्क अपस्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर एमेरिटस डॉ. पेट्रीसिया जे नुम्मन द्वारा “उत्कृष्टता सुनिश्चित करना” विषय पर दिया जाएगा। प्रो. पीसी दुबे व्याख्यान एएफएमसी पुणे के निदेशक और कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल पंकज राव द्वारा “अंग प्रत्यारोपण में नैतिकता” विषय पर दिया जाएगा। प्रो. टीसी गोयल अतिथि व्याख्यान जीएमसी, श्रीनगर के सर्जरी प्रमुख प्रो. इकबाल सलीम मीर द्वारा “कोलेडोकोलिथियासिस, वर्तमान सर्जिकल परिप्रेक्ष्य” विषय पर दिया जाएगा।
डॉ सोनकार ने बताया कि इसी प्रकार 11 से 14 फरवरी तक चार दिवसीय सीएमई में भारत के विभिन्न हिस्सों से विभिन्न वक्ता हमारे साथ जुड़ेंगे और स्नातकोत्तर और अभ्यासरत सर्जनों के प्रशिक्षण से संबंधित विषयों पर अतिथि व्याख्यान और पैनल चर्चा करेंगे। कुलपति द्वारा इस सीएमई के उद्घाटन के समय ही कुलपति की उपस्थिति में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से एसएसआई मंत्र रोबोटिक सिस्टम को केजीएमयू के सर्जरी विभाग को सौंप दिया जाएगा।
सर्जरी विभाग के प्रोफेसर और प्रमुख डॉ. अभिनव अरुण सोनकर विभाग की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। पिछले वर्ष की प्रमुख उपलब्धियों में विभाग में रोबोटिक प्रणाली की शुरुआत और एनएमसी द्वारा अनुमत पीजी सीटों को 15 से बढ़ाकर 24 करना शामिल है। प्रोफेसर अभिनव अरुण सोनकर सीएमई के आयोजन अध्यक्ष हैं, जबकि डॉ. पारिजात सूर्यवंशी आयोजन सचिव हैं और डॉ. अक्षय आनंद और डॉ. निजामुद्दीन अंसारी संयुक्त आयोजन सचिव हैं। पत्रकार वार्ता में मीडिया सेल के प्रभारी प्रो केके सिंह भी उपस्थित रहे।
