-कर्मचारियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया सरकार ने

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उत्तर प्रदेश के महामंत्री अतुल मिश्र ने भी बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि प्रदेश ही नहीं पूरे देश के कर्मचारियों की निगाहें इस बजट पर थीं, लेकिन निश्चित रूप से कर्मचारियों को बजट ने निराश ही किया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिस प्रकार कर्मचारियों ने इस महामारी से लड़ने में सरकार की मदद की, उसे देखते हुए कर्मचारियों को लग रहा था कि सरकार कुछ न कुछ कर्मचारियों के लिए विशेष देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ, इससे कर्मचारियों में बहुत निराशा है। उन्होंने कहा कि बजट को देखते हुए अब एक नये आंदोलन की तैयारी को परिषद बाध्य होगी।
पूरी प्रतिक्रिया जानने के लिए देखें वीडियो

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times