-समाजवादी शिक्षक सभा (स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रभार) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की प्रतिक्रिया
सेहत टाइम्स
लखनऊ। समाजवादी शिक्षक सभा (स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रभार) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ आर पी सिंह राजपूत ने आज पेश हुए केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि भारत सरकार के स्वास्थ्य बजट में कैंसर के इलाज का सिर्फ दिखावा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने मुंह के कैंसर, जो कि भारत का एक मुख्य कैंसर है, के इलाज के लिए कुछ नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने कोई भी नया कैंसर इंस्टीट्यूट देश को नहीं दिया। सरकार ने सिर्फ उनकी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीट कैसे भरें, उस पर काम किया है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में आउटसोर्स को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोई भी राजकीय डेंटल कॉलेज नहीं दिया है जिससे ओरल हेल्थ के माध्यम से कैंसर की रोकथाम हो सके। उन्होंने कहा कि बजट सिर्फ फार्मा कंपनियों के फायदे के लिए बनाया गया है।