-राज्यमंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना समेत तीन जॉर्जियन अब तक दे चुके हैं नकद योगदान

सेहत टाइम्स
लखनऊ। कुलपति केजीएमयू प्रो सोनिया नित्यानंद द्वारा पिछले वर्ष दिसम्बर 2023 में लखनऊ में हुए एलुमनाई के अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में अपील की गई थी कि एलुमनाई केजीएमयू के विकास में सहयोग करें। इसका परिणाम सामने आने लगा है। नेटवर्किंग को मजबूत करने की दिशा में एलुमनाई की वेबसाइट शुरू की गई है।
यह जानकारी केजीएमयू के मीडिया सेल के प्रवक्ता डा सुधीर सिंह ने देते हुए विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा NAAC की बाध्यता को देखते हुए कई बार केजीएमयू को एक मजबूत पुरातन छात्र तंत्र विकसित करने पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कल 120वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कहा गया कि केजीएमयू की एलुमनाई विश्व के कोने कोने में फैली है। इसको संगठित कर कई केजीएमयू के लिए कई संरचनात्मक कार्य किए जा सकते हैं।
डॉ सुधीर सिंह ने कहा है कि वेबसाइट की मुख्य विशेषताएं हैं -Alumni का पंजीकरण कर नेटवर्क स्थापित करना।
-विभिन्न बैच मीट के लिए एक प्लेटफॉर्म -ऑनलाइन सेमिनार, व्याख्यान एवं चर्चा -एलुमनाई से विश्वविद्यालय के लिए अनुदान प्राप्त करना -प्लेसमेंट के लिए मदद करना -कैम्पस सिलेक्शन में मदद करना और -आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग कर छात्रों के लिए जॉब के अवसर प्रदान करना।
उन्होंने बताया कि वेबसाइट का डेटा सुरक्षित रखा जाएगा और पंजीकृत सदस्य द्वारा ही यह सुलभ हो सकेगा। कुलपति द्वारा बताया गया कि एलुमनाई से अनुदान की शुरुआत हो चुकी है। इसके तहत राज्य मंत्री डॉ अरुण सक्सेना ने 1.5 लाख की धनराशि दी है। 1978 बैच के डॉ हर्ष शर्मा एवं डॉ देवेंद्र सोनी से एक-एक लाख की धनराशि प्राप्त हुई है। यह शुरुआत आने वाले दिनों में वृहद रूप लेगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2026 में एक अन्तर्राष्ट्रीय जॉर्जियन एलुमनाई एसोसिएशन वेबसाइट को ट्रंक सॉल्यूशन के निदेशक स्वप्निल द्वारा विकसित किया गया है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times