-अनेक विद्यालयों में पहुंचकर शिक्षकों से मिलकर की विजयी बनाने की अपील

पाली-(हरदोई)/लखनऊ। लखनऊ खंड के शिक्षक विधायक(एमएलसी) चुनाव को लेकर सक्रिय प्रचार की मुहीम शुरू हो गई है। शिक्षक विधायक डॉ महेंद्र नाथ राय को जिताने के लिए वित्तविहीन शिक्षकों ने प्रचार तेज कर दिया है।
आपको बता दें कि लखनऊ खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र(विधान परिषद) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री व अधिकृत प्रत्याशी डॉ महेंद्र नाथ राय के चुनाव प्रचार में कई जनपदों से पदाधिकारियों ने यहां पाली पहुंचकर डॉ राय के लिए वोट मांगे।
इनमें जनपद फर्रुखाबाद से आये वित्तविहीन विद्यालय बाबा रामदेव चोखे लाल इंटर कॉलेज अक्षरौढा(नवाबगंज) के प्रबंधक/ प्रधानाचार्य कैलाश राजपूत तथा दुर्गा इण्टर कॉलेज नवाबगंज के प्रधानाचार्य व जनपद फर्रुखाबाद के चुनाव प्रभारी, वित्तविहीन शिक्षक चंदेल गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभात यादव, नत्थू सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज बेहटी (सवायजपुर) हरदोई के प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र वर्मा ने संयुक्त रूप से टीम बनाकर तहसील सवायजपुर के अंतर्गत क्षेत्र के कई विद्यालयों जैसे सच्चिदानंद इंटर कॉलेज दलेलपुर,पंत इंटरमीडिएट कॉलेज पाली, सेठ बाबूराम भारतीय इंटर कॉलेज पाली, पब्लिक शिक्षा निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाली, कासिम अली जनता इण्टर कॉलेज पाली, के अलावा कई अन्य विद्यालयों का भ्रमण कर एक-एक शिक्षक मतदाता से मिलकर पूर्ण सहयोग के साथ चुनाव जिताने की अपील की। इस अवसर पर जनार्दन श्रीवास्तव, राकेश रंजन त्रिवेदी ,नवल किशोर,बागीश बाजपेयी, विमलेश कुमार पाण्डेय आदि ने भी पूर्ण सहयोग करते हुये चुनाव प्रचार में सहभागिता की।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times