-सरस्वती डेंटल कॉलेज के ग्रामीण सेटेलाइट सेंटर पर आयोजित हुआ फ्री डेंटल कैम्प

सेहत टाइम्स
लखनऊ। सरस्वती डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, लखनऊ के डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री और उन्नत भारत अभियान के संयुक्त तत्वावधान में मडि़यांव, गायत्री नगर स्थित होम्योपैथिक रिसर्च फाउंडेशन के सम्राट विक्रमादित्य भवन में रोटरी क्लब इलीट लखनऊ के सहयोग से सरस्वती डेंटल कॉलेज द्वारा संचालित ग्रामीण सेटेलाइट सेंटर पर ‘ओरल हाईजीन डे’ (1 अगस्त) की पूर्व संध्या पर आज 31 जुलाई को फ्री डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।
यह शिविर वंचित बच्चों और विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया, जिसमें उनके दांतों की जांच की गई तथा उन्हें टूथब्रश और टूथपेस्ट का नि:शुल्क वितरण किया गया। शिविर में ओरल हेल्थ एजुकेशन दी गई, जिसमें बच्चों को दाँतों की सही तरीके से सफाई करना और दांतों को सड़न से बचाने की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सरस्वती डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की चेयरपर्सन मधु माथुर, अध्यक्ष डॉ रजत माथुर, प्रिंसिपल डॉ.कुणाल साह एवं डॉ. पल्लवी सिंह का योगदान सराहनीय रहा। शिविर में डॉ पल्लवी सिंह के नेतृत्व में डॉ महिमा, डॉ प्रीति, डॉ स्निग्धा और डॉ निधि की टीम ने अपनी सेवायें दीं।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times