-अधीक्षक के साथ तीखी बहस के बाद नर्स की तबीयत खराब होने पर पहुंचा था वकील बेटा
सेहत टाइम्स
लखनऊ। यहां अलीगंज स्थित नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अर्बन सीएचसी में मारपीट का हैरान कर देेने वाला मामला सामने आया है, 13 अगस्त को यहां तैनात अधीक्षक को नर्स इंचार्ज के वकील बेटे ने थप्पड़ मार दिया। आरोप है कि नर्स इंचार्ज के साथ अधीक्षक की कहासुनी होने के बाद नर्स की तबीयत खराब होने पर हॉस्पिटल पहुंचे उसके बेटे ने गुस्से में आकर थप्पड़ मार दिया। मामला पुलिस तक पहुंच गया है, इस बीच विभाग ने भी घटना की जांच के आदेश दिये हैं।

मिली जानकारी के अनुसार अधीक्षक डॉ. विनय सिंह की यहां तैनात नर्स इंचार्ज कुसुमलता सेंगर के साथ किसी विभागीय मामले को लेकर बहस हो गई। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गयी कि नर्स की तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल स्टाफ का कहना है कि इस दौरान माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया, जिससे मरीजों और अन्य कर्मचारियों में भी अफरा-तफरी मच गई। नर्स की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलते ही नर्स इंचार्ज का पति और वकील बेटा मौके पर पहुंचे। तभी गरम माहौल में नर्स के बेटे ने अधीक्षक को थप्पड़ मार दिया। जिससे पूरे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। इस दौरान अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ जुट गई और माहौल गर्मा गया। नर्स कुसुमलता सेंगर के बेटे ने CHC अधीक्षक पर नर्स इंचार्ज कुसुमलता को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
अस्पताल परिसर में मारपीट की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। पुलिस ने अधीक्षक और नर्स के परिवार के बयान दर्ज किए हैं। बताया जाता है कि थाना परिसर में भी दोनों पक्षों में तीखी बहस होती रही। पुलिस का कहना है कि मामले में चिकित्सा विभाग की आंतरिक जांच के नतीजे आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

