-केके सचान और आरएनडी द्विवेदी को मनोनीत किया गया संरक्षक

सेहत टाइम्स
लखनऊ। सुनील यादव को उत्तर प्रदेश के राजकीय डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया गया, जबकि फीपो के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं डीपीए के पूर्व महामंत्री के के सचान और लखनऊ के सक्रिय पदाधिकारी आरएनडी द्विवेदी को संरक्षक मनोनीत किया गया।
श्री यादव वर्ष 1995 से लगातार विभिन्न पदों पर रखकर डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते आए हैं, वर्तमान में फार्मेसिस्ट फेडरेशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भी हैं, श्री यादव राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के प्रमुख उपाध्यक्ष सहित विभिन्न संगठनों में लगातार सक्रिय रहकर कर्मचारियों की आवाज उठाते रहते हैं। श्री यादव वर्ष 2011 से 2018 तक राज्य भेषजी परिषद (फार्मेसी कौंसिल) उत्तर प्रदेश सरकार के चेयरमैन रहे।

शनिवार को उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों से आये हुए पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए श्री यादव को कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया। उनके नाम का प्रस्ताव प्रांतीय महामंत्री उमेश मिश्रा ने किया ।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा, डीपीए के अध्यक्ष संदीप बडोला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष राजेन्द्र पटेल, संगठन मंत्री आर एस राना, संयुक्त मंत्री देवेंद्र कटारा, कोषाध्यक्ष अजय पांडेय, संप्रेक्षक जितेंद्र सिंह सहित विभिन्न पदाधिकारियों ने चुने गये पदाधिकारियों को बधाई दी है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times