-केजीएमयू में स्नातक कोर्स के टॉपर नितिन भारती ने ‘सेहत टाइम्स’ से कही मन की बात

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में इस साल 2020 में टॉप करने वाले नितिन भारती का लक्ष्य कैंसर पर काम करना है। हालांकि कैंसर की सुपर स्पेशियलिटी का रास्ता किस ब्रांच से पीजी करने के बाद चुनना है यह अभी तय नहीं किया है। उन्होंने कहा रेडियो डायग्नोसिस, मेडिसिन और डर्माटोलॉजी में से किसी एक ब्रांच को पीजी के लिए चुनेंगे। नितिन ने हीवेट गोल्ड मेडल, चांसलर मेडल, यूनिवर्सिटी ऑनर्स मेडल सहित 11 गोल्ड मेडल, एक सिल्वर मेडल तथा सर्टिफिकेट्स और बुक प्राइसेज के साथ टॉप किया है।


नितिन का कहना है कि मेडल के लिए नहीं पढ़ें, उसे मरीज के लिए पढ़ें इससे नयी-नयी चीजें सीखने को मिलती हैं। उन्होंने कहा कि जैसे वह क्लीनिक अटेंड करते हैं तो जो वहां आप सीख कर आये हैं उन्हीं टॉपिक को बाद में अपनी स्टडी में शामिल करें इससे उस बीमारी के बारे में ज्यादा सीखने-समझने को मिलता है।
