-विभागाध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने जताया कुलपति का आभार

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक विभाग में शिक्षकों की स्ट्रेन्थ पूरी होने पर विभागाध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने खुशी जताते हुए कुलपति के प्रति आभार प्रकट किया है।
उन्होंने बताया कि अब उनकी टीम में उनके (विभागाध्यक्ष डॉ अजय सिंह) साथ ही असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुरेश चन्द, एडिशनल प्रोफेसर डॉ नजमुल हुदा, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ विकास वर्मा और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ फैसल विभाग के अभिन्न अंग है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा हमारे विभाग के पास तीन सीनियर रेजीडेंट्स भी हैं, जो पूरे समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं।
डॉ अजय सिंह ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हमारी टीम की ताकत के बल पर अपने विभाग को हम पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक और पीडियाट्रिक ट्रॉमा का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बना सकेंगे। उन्होंने कुलपति के साथ ही ऑर्थोपेडिक विभाग के विभागाध्यक्ष व उप कुलपति डॉ विनीत के सहयोग और मार्गदर्शन के लिए भी आभार जताया है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times