प्रदेश भर के पैथोलॉजिस्ट चिकित्सकों का सम्मेलन
लखनऊ. जन स्वास्थ्य की पैथोलॉजी जांच की गुणवत्ता को सुनिश्चित कराने के लिए प्रदेश भर के पैथोलॉजिस्ट चिकित्सकों ने प्रदेश स्तरीय संगठन बनाया है, जिसका नाम एसोसिएशन ऑफ पैथोलॉजिस्ट और माइक्रोबायोलौजिस्ट उत्तर प्रदेश रखा गया है, जिसे जल्द ही पंजीकृत करा लिया जायेगा.
यह जानकारी देते हुए एसोसिशन ऑफ पैथोलॉजिस्ट और माइक्रोबायोलौजिस्ट उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता डॉ. पीके गुप्ता ने बताया कि 18 मार्च को लखनऊ में गोमती नगर स्थित एक होटल में प्रदेश भर से आये पैथोलॉजिस्ट चिकित्सकों का सम्मेलन हुआ. जिसमें अभी हाल में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये निर्णय के सम्बंध में चर्चा हुई. निर्णय के अनुसार पैथोलॉजी यानि रोग निदान के जाँच की रिपोर्ट केवल एम सी आई पंजीकृत डिग्रीधारी पैथोलॉजिस्ट द्वारा ही साइन अर्थात प्रमाणित की जानी चाहिये अन्यथा जांच रिपोर्ट गैर कानूनी मानी जायेगी.
एसोसिएशन ऑफ पैथोलॉजिस्ट और माइक्रोबायोलौजिस्ट उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों का मनोनयन
डॉ गुप्ता ने बताया कि इस संदर्भ में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन कराने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव स्वास्थ को पत्र लिखा जायेगा तथा उसकी प्रतिलिपि स्वास्थ्य महानिदेशक तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को दी जायेगी. जन स्वास्थ्य के पैथोलॉजी जांच की गुणवत्ता को सुनिश्चित कराने के लिये प्रदेश भर के पैथोलॉजिस्ट चिकित्सकों ने प्रदेश स्तरीय संगठन बनाया है. इस एसोसिएशन में गाजियाबाद से डॉ हीरा लाल शर्मा अध्यक्ष चुने गये तथा जोन वार डॉ अरुण कुमार गुप्ता कानपुर, डॉ रीता जैन मेरठ, डॉ ज्ञानेंद्र मोहन वाराणसी, डॉ पी के गुप्ता लखनऊ, डॉ मीनाक्षी जायसवाल गोरखपुर से उपाध्यक्ष चुने गये.
इसके अलावा प्रदेश सचिव के लिये डॉ अनिल मौर्या जौनपुर से चुने गये हैं, संयुक्त सचिव डॉ कुमार वैभव गाजियाबाद, डॉ चारु गर्ग मेरठ, डॉ सुदीप ठाकुर कानपुर, डॉ मोहित गुप्ता मथुरा, डॉ दिलीप झाँसी, कोषाध्यक्ष के लिये डॉ अमित रस्तोगी लखनऊ,,डाक्टर विकास सिंह जौनपुर, डॉक्टर मनीष सिंह लखनऊ को चुना गया है. उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉ उमेश पालीवाल कानपुर, डॉ पूनम कैँध कानपुर, डॉ० एमएम केशरी गाजियाबाद, डॉ० रीना अग्रवाल गाजियाबाद, डॉ० रितु प्रधान कानपुर,,डॉ० स्मृति शंकर लखनऊ, डॉ० एस डी सिंह वाराणसी, ,डॉ० सी बी सिंह रायबरेली, डॉ० राम बापु गु्प्ता बलिया, डॉ० महेन्द्र गुप्ता वाराणसी,,डॉ० अजय शर्मा मथुरा से चुने गये हैं.