Monday , May 19 2025

केजीएमयू के पीडियाट्रिक सर्जरी में एसी केबिल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

-तुरंत सक्रियता दिखाते हुए आग बुझा ली गयी

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। केजीएमयू में पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग की इमरजेंसी ओटी में एयरकंडीनर्स के केबिलों में शार्ट सर्किट होने से बुधवार शाम अफरा-तफरी मच गई। धुआं उठते देख कर्मचारियों ने तुरन्त ही बिजली कट कर बुझाने का कार्य किया और मात्र 5-7 मिनट में आग को बुझाकर  पूर्ण नियंत्रण कर लिया गया, हालांकि इसी बीच दमकल को बुलावा जा चुका था, जब दमकल आई, उस समय तक आग बुझाई जा चुकी थी।

आग एसी मे बाहर लगे पंखों में जाने वाले केबिल में ओटी के बाहर लगी थी, जिसकी वजह से वार्ड व इमरजेंसी के अंदर किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई।