-लोहिया संस्थान में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार भी पीजीआई नर्सिंग स्टूडेंट्स को

सेहत टाइम्स
लखनऊ। विश्व रैबीज दिवस के अवसर पर वीडियो के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की रील-मेकिंग प्रतियोगिता में संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के कॉलेज ऑफ नर्सिंग के बीएससी नर्सिंग तृतीय सेमेस्टर की छात्रा सुश्री तनु दिनकर ने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि तीसरे सेमेस्टर के नर्सिंग विद्यार्धियो में से सूरज पटेल, गौरव और सुश्री तनु दिनकर की (टीम) ने विशेष प्रशंसा पुरस्कार जीता।
यह कार्यक्रम विश्व रेबीज दिवस 2024 के उपलक्ष्य में भारत में रेबीज की रोकथाम और नियंत्रण के प्रयासों के सहयोग से, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ मे सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य जनता के लिए अभिनव और आकर्षक संक्षिप्त वीडियो बनाकर इस विषय पर जागरूकता फैलाना था। इस प्रतियोगिता मे प्रतिभागियों ने विभिन्न अंतःविषय चिकित्सा पृष्ठभूमि से प्रतिनिधित्व किया। संजय गांधी पीजीआई के कॉलेज ऑफ नर्सिंग से 10 नर्सिंग छात्रों ने अभिनव और आकर्षक लघु वीडियो के माध्यम से अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।
आज 13 अक्टूबर को डॉ. आरएमएलआईएमएस, लखनऊ ने रील प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times