Monday , September 16 2024

21 चिकित्‍सकों को सेवा भूषण व 21 को सेवा गौरव सम्‍मान

-सेवा भारती ने सेवा व्रतियों को किया सम्‍मानित

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। केजीएमयू के अटल बिहारी साइंटिफि‍क कन्‍वेन्‍शन सेंटर में आयोजित सेवा भारती, अवध प्रांत के तत्‍वावधान में आरएएलसी, केजीएमयू में सम्राट विक्रमादित्‍य सेवा केंद्र के उद्घाटन व सेवा व्रति‍यों के सम्‍मान समारोह में मुख्‍य अतिथि राज्‍यपाल आनंदी बेन ने सेवा व्रतियों को सम्मानित भी किया। इसके तहत कुल 42 चिकित्‍सकों को सम्‍मानि‍त किया गया।

राज्यपाल ने जिन चिकित्‍सकों को सम्मानित किया उनमें 21 चिकित्सकों को सेवा भूषण सम्मान तथा 21 चिकित्सकों को सेवा गौरव सम्मान से विभूषित किया गया।

सेवा भूषण सम्मान से जिन चिकित्सकों को सम्मानित किया गया उनमें बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ राजीव लोचन, लोहिया संस्थान एवं संजय गांधी पीजीआई के निदेशक डॉ एके त्रिपाठी, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल के निदेशक डॉ डीएस नेगी, लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र अग्रवाल, केजीएमयू के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसएन संखवार, सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ आशुतोष दुबे,

अयोध्या मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ विजय कुमार, डॉ निर्मल गुप्ता, केजीएमयू के पल्मोनरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सूर्यकांत, केजीएमयू के हृदय रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ वीएस नारायण, केजीएमयू के डीपीएमआर के विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार गुप्ता,

केजीएमयू के हड्डी रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विनीत शर्मा, केजीएमयू के गठिया रोग विभाग के डॉ अनुपम वाखलू, केजीएमयू के पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अजय सिंह, डॉ पूरन चंद्र, डॉ निर्मला पंत, डॉ विभा सिंह, डॉ विश्वजीत सिंह, क्रिटिकल पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ वेद प्रकाश, केजीएमयू के डॉ संदीप तिवारी, केजीएमयू के गैस्ट्रो मेडिसिन विभाग के डॉ सुमित रूंगटा, शामिल हैं।

इनके अलावा जिन चिकित्सकों को सेवा गौरव सम्मान से विभूषित किया गया है उनमें डॉ नीरज मिश्रा, डॉ गौरव चौधरी, डॉ संजय गुप्ता, डॉ सुदर्शन कुमार विजय, डॉ अमिताभ आर्य, डॉ गौरांग गुप्ता,

डॉ अवधेश सिंह, डॉ ऋतु सक्सेना, डॉ आर एस दुबे, डॉ भूपेंद्र सिंह, डॉ प्रतीक मेहरोत्रा, डॉ हैदर अब्बास, डॉ प्रभात कुमार पांडेय, डॉ अलका रानी चौहान, डॉ सृष्टि श्रीवास्तव, डॉ प्रांजलि‍ दत्‍त, डॉ अभिषेक मिश्र, डॉ कल्पना तिवारी, डॉ कपिल शर्मा, डॉ अमित रस्तोगी और डॉ वंदना भारद्वाज शामिल हैं।