Saturday , April 20 2024

जज्‍बे को सलाम : आईएमए से जुड़े अब 10 डॉक्‍टरों की टीम से 12 घंटे फोन पर ले सकते हैं सलाह

-सामाजिक सरोकार के हवन में आहूति देने वाले चिकित्‍सकों की संख्‍या लगातार बढ़ रहीी

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। कोरोना वायरस को लेकर यदि आपके मन में किसी प्रकार की घबराहट और आशंका है तो उसे दूर करने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई एम ए) लखनऊ से जुड़े डॉक्टरों ने हेल्‍पलाइन नम्‍बर जारी किये हैं। इन हेल्‍पलाइन नम्‍बर पर जवाब देने के लिए बनायी गयी छह डॉक्‍टरों की एक टीम में अब दस डॉक्‍टर हो गये हैं, इस प्रकार अब ये दस चिकित्‍सक प्रात: 8:00 से रात्रि 8:00 तक आपको होने वाली दिक्‍कतों पर आपको उचित परामर्श देंगे और आपकी शंका का समाधान करने के लिए फोन पर उपलब्ध रहेंगे।

डॉ जे डी रावत (9415003709) व डॉ पी के गुप्ता (9415541789)
डॉ प्रांजल अग्रवाल (9415023972)व डॉ अनंत शील चौधरी (9044425380)
डॉ शाश्वत सक्सेना (9935979501) व डॉ नईम अहमद शेख (9616633000)
डॉ मनीष टंडन (9452299581) व डॉ वारिजा सेठ (9936528929)
डॉ विनीता मित्तल (8176007027) व डॉ राकेश श्रीवास्तव (9335907539)

आईएमए लखनऊ की अध्‍यक्ष डॉ रमा श्रीवास्‍तव और सचिव डॉ जेडी रावत द्वारा यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि इस दौरान लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी जा रही है। साथ ही बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के सामुदायिक प्रसार को रोकने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। आईएमए ने यह कदम कोरोना संक्रमण के प्रसार को आगे रोकने के लिए सरकार द्वारा लॉक डाउन घोषित करने के मध्य नजर उठाया है।

उन्‍होंने बताया कि हेल्प लाइन के जरिये आम लोगों में कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता और भ्रांतियों को दूर किया जायेगा, साथ ही उनके सवालों के जवाब एवं मेडिकल सलाह भी दी जायेगी। पैनल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ के सचिव व आईएमए यूपी के उपाध्यक्ष डॉ जे डी रावत (9415003709), डॉ अनंत शील चौधरी (9044425380), डॉ शाश्‍वत सक्सेना (9935979501), डॉ नईम अहमद शेख (9616633000), डॉ प्रांजल अग्रवाल (9415023972), डॉ पी के गुप्ता (9415541789), डॉ मनीश टंडन (9452299581), डॉ वारिजा सेठ (9936528929), डॉ विनीता मित्‍तल (8176007027) तथा डॉ राकेश श्रीवास्‍तव (9335907539) शामिल हैं।