-वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में दिया योगदान
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने में चिकित्सकों व अन्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए रोटरी अंतरराष्ट्रीय मंडल 3120 ने 300 पीपीई किट्स प्रदान की हैं।
रोटरी इंटरनेशनल नेशनल कमेटी के मेंबर रोटेरियन अजय कुमार सक्सेना ने यह जानकारी देते हुए बताया 300 पीपीई किट्स मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल को उनके कार्यालय में उन्हें आज गुरुवार को उपलब्ध कराई गई। अजय कुमार सक्सेना ने बताया मंडल 3120 की डिजास्टर रिलीफ ग्रांट के अंतर्गत मंडल अध्यक्ष रोटेरियन संजय अग्रवाल के सहयोग से लखनऊ के समस्त रोटरी क्लब के द्वारा रोटेरियन दिलीप बाजपेई अध्यक्ष रोटरी क्लब लखनऊ खास एवं रोटेरियन अमरीश माथुर अध्यक्ष रोटरी क्लब लखनऊ राजधानी के माध्यम से यह पीपीई किट्स उपलब्ध कराई गई हैं।
इस मौके पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एमके सिंह के साथ ही रोटरी सदस्य रोटेरियन विवेक अग्रवाल, रोटेरियन सुनील बंसल, रोटेरियन सुधा जैन, रोटेरियन एमके जैन, रोटेरियन दिलीप अवस्थी, रोटेरियन अंबरीश माथुर, रोटेरियन डॉक्टर सुयेश अग्रवाल, रोटेरियन बीपी मिश्रा, रोटेरियन मनीष मेहरोत्रा, रोटेरियन राम मोहन अग्रवाल तथा रोटेरियन अमित वर्मा उपस्थित थे।