-बीकेटी स्थित राम सागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय में किया गया स्थापित
सेहत टाइम्स
लखनऊ। बीकेटी स्थित राम सागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों-तीमारदारों को वार्ड के नजदीक पीने के पानी की सुविधा प्रदान करने के लिए रोटरी क्लब ऑफ इलीट लखनऊ ने 80 लीटर का एक वाटर कूलर दान दिया है। इसका उद्घाटन आज 23 अगस्त को किया गया। इस मौके पर अगस्त माह में रोटरी क्लब के पांच सदस्यों के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उन सदस्यों की ओर से मरीजों को फल का वितरण किया गया।
अस्पताल में एक सादे समारोह में अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ वीके शर्मा की उपस्थिति में आज रोटरी क्लब ऑफ इलीट लखनऊ के अध्यक्ष रो. पंकज अग्रवाल ने इसका उद्घाटन किया, इस मौके पर क्लब के चार्टर प्रेसीडेंट रो. अजय सक्सेना, निवर्तमान अध्यक्ष रो अनुराग अग्रवाल, रो. डॉ हिमांशु कृष्ण, रो योगिता मिश्रा, पूर्व सदस्य आरती सक्सेना ने क्लब की ओर से इस उपयोगी सुविधा को अस्पताल को उपलब्ध कराने पर हर्ष जताते हुए आगे भी हरसंभव सहायता की बात कही। सदस्यों ने अस्पताल में सुचारु व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ शर्मा की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
चार्टर प्रेसीडेंट अजय सक्सेना ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस वाटर कूलर के लिए रोटरी क्लब इलीट लखनऊ के सदस्यों के साथ ही रोटरी के निवर्तमान मण्डलाध्यक्ष रो. पारितोष बजाज द्वारा “मण्डल -फण्ड” के माध्यम से उपलब्ध करायी गयी धनराशि का भी उपयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के सम्मान में आज के दिन 23 अगस्त को आधिकारिक तौर पर “राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस” घोषित किया है, आज के दिन रोटरी इलीट द्वारा की जा रही यह छोटी सी सेवा क्लब के लिए चंद्रयान मिशन की तरह ही है, उन्होंने कहा कि आगे भी हम अन्य सेवाओं के माध्यम से इस मिशन को जारी रखना चाहते हैं।
सीएमएस डॉ शर्मा ने मरीजों की सेवार्थ किये गये कार्य के लिए क्लब के सभी सदस्यों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि हालांकि अस्पताल में सरकार की ओर से प्रदत्त सभी आवश्यक सुविधाओं को निर्बाध रूप से चलाया जा रहा है, लेकिन रोटरी जैसी संस्थाओं द्वारा इन सुविधाओं में और वृद्धि करना निश्चित रूप से मरीजों को लाभ पहुंचायेगा। उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।



