
लखनऊ। सभी सुविधाओं से युक्त समर विहार कॉलोनी, आलमबाग, लखनऊ अपनी सुंदरता, परस्पर सद्भाव और सुंदर पार्कों के कारण क्षेत्र मे चर्चित रही है, परंतु कॉलोनी से होकर लंगड़ा फाटक तक मुख्य सड़क हो जाने के कारण इस 4 मीटर चौङी सड़क पर यातायात की अधिकता से यदा कदा यहां एक्सीडेंट भी होते रहते हैं।
यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपाल सिंह ऐबट ने बताया कि शाम के समय सड़क के किनारे प्रतिदिन सब्जी मंडी लगने के कारण यहां पैदल चलना भी दूभर हो जाता है। उन्होंने बताया कि उनके अनुरोध पर क्षेत्र के पार्षद और समाजसेवी गिरीश मिश्रा ने समस्या के आंशिक निराकरण के लिए सड़क चौङ़ी करने का बीड़ा उठाया और नगर निगम के सौजन्य से आज से 4 मीटर के स्थान पर 7 मीटर चौङी सड़क का निर्माण प्रारंभ भी हो गया। इस सूचना से क्षेत्र वासियों ने बहुत राहत अनुभव किया और कृपाल सिंह ऐबट और गिरीश मिश्रा के प्रति आभार व्यक्त किया।।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times