-हाईकोर्ट के आदेश पर अनुभव प्रमाण पत्रों की पुनर्सन्निरीक्षा के बाद जारी किया गया है रिजल्ट
-पूर्व में चयनित 55 अभ्यर्थी बाहर, 146 और शामिल, कुल 3105 सफल घोषित
-निर्धारित अर्हता/मानक के अभ्यर्थी न मिलने के कारण अब भी रिक्त रह गये 1638 पद

सेहत टाइम्स


लखनऊ। लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश ने जनवरी 2022 में घोषित स्टाफ नर्स/ सिस्टर ग्रेड-2 (पुरुष/महिला)के चयन की परीक्षा के परिणाम को लेकर दायर याचिकाओं तथा प्रत्यावेदनों के बाद हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश के तहत गठित विशेषज्ञ चिकित्सकों की समिति द्वारा शासन द्वारा निर्गत मानक के अनुक्रम में सभी अभ्यर्थियों के अनुभव प्रमाण पत्रों की पुनर्सन्निरीक्षा किये जाने के बाद फाइनल रूप से नर्सों की परीक्षा के परिणाम घोषित किये हैं।
यह जानकारी कार्यालय लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आज 23 अगस्त को सचिव जगदीश द्वारा जारी विज्ञप्ति में दी गयी है। विज्ञप्ति के अनुसार पूर्व में घोषित परिणाम में चयनित 55 अभ्यर्थी चयन सूची से बाहर हो रहे हैं जबकि 146 अभ्यर्थियों के नाम सूची में शामिल किये जा रहे हैं। इस प्रकार कुल 4743 पदों के सापेक्ष 3105 अभ्यर्थी औपबंधिक रूप से सफल घोषित किये गये हैं। यानी आयोग द्वारा निर्धारित न्यूनतम अर्हता/मानक धारित करने वाले अभ्यर्थी न उपलब्ध होने के कारण 1638 पद रिक्त रह गये हैं। इन पर चयन बाद में होगा।
विज्ञप्ति के अनुसार नया परिणाम आयोग की वेबसाइट https://www.uppsc.up.nic.inपर भी उपलब्ध करा दिया गया है।
