-पीडियाट्रिक सर्जिकल सुपरस्पेशल्टी विभाग ने अम्बेडकर जयंती पर श्रद्धांजलि के साथ ही शुरू की नयी सुविधा
सेहत टाइम्स
लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई, लखनऊ के पीडियाट्रिक सर्जिकल सुपरस्पेशल्टी विभाग द्वारा डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की 135वीं जयंती पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धांजलि के साथ-साथ बाल स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए ओपीडी और वार्ड क्षेत्रों में बेबी फीडिंग रूम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर स्तनपान के महत्व और मातृत्व अधिकारों पर एक संक्षिप्त जागरूकता सत्र भी आयोजित किया गया।
इस सुविधा का उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रो. डॉ. आर.के. धीमन द्वारा किया गया। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा, “डॉ. अंबेडकर जयंती के अवसर पर माताओं और शिशुओं के लिए समर्पित इस पहल का शुभारंभ करना हमारे लिए गर्व की बात है। यह सुविधा न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि गरिमा और निजता का भी सम्मान करती है, जो डॉ. अंबेडकर के समतामूलक दृष्टिकोण से मेल खाती है।” निदेशक ने अस्पताल के अन्य क्षेत्रों में भी इसी प्रकार के बेबी फीडिंग रूम स्थापित किए जाने की अपेक्षा जताते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रशांत अग्रवाल से इस दिशा में आवश्यक पहल करने एवं इसके क्रियान्वयन की निगरानी करने का अनुरोध किया।


हिमालया के सहयोग से इन फीडिंग रूम को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि माताओं को एक शांत, सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में अपने शिशुओं को स्तनपान कराने की सुविधा मिले। इसमें आरामदायक बैठने की व्यवस्था, उचित प्रकाश, सफाई और गोपनीयता सुनिश्चित की गई है।
विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. बसंत कुमार ने कहा, “यह केवल एक भौतिक संरचना नहीं, बल्कि हमारे समर्पण का प्रतीक है, एक ऐसा वातावरण तैयार करना जहाँ हर बच्चे और उसकी माँ को सम्मान और सुविधा मिले।” इस अवसर पर विभाग के फैकल्टी सदस्यों, नर्सिंग स्टाफ, पीजी छात्रों और रोगी परिवारों ने भाग लिया।
यह कार्यक्रम डॉ. भीमराव अंबेडकर की समानता, सामाजिक न्याय और मानव गरिमा की विचारधारा को समर्पित रहा, और एसजीपीजीआईएमएस में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक समावेशी एवं सहानुभूतिपूर्ण बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल के रूप में देखा गया।
