Sunday , December 8 2024

महर्षि विश्‍वविद्यालय में लिया गया प्‍लास्टिक का प्रयोग न करने का संकल्‍प

राष्ट्रीय सेवा योजना के 50वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन

लखनऊ। पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रही प्‍लास्टिक को महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्यालय ने इस्‍तेमाल न करने का संकल्‍प लिया है। यहां आईआईएम रोड स्थित विश्‍वविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के 50वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इसी समारोह में पर्यावरण को बचाने के लिए यह संकल्‍प लिया गया। ‘‘प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ’’ अभियान की शुरुआत शपथ लेकर की गयी। दिनबदिन बिगड़ते पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुये प्लास्टिक के प्रयोग न किये जाने का संकल्प लिया गया।

इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भानू प्रताप सिंह एवं कुलसचिव प्रो अखण्ड प्रताप सिंह ने स्वयं सेवकों को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व के विकास का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना का सदस्य अवश्य बनना चाहिए। इस अवसर पर स्वयं सेवकों ने केक भी काटा।

कार्यक्रम अधिकारी सपन अस्थाना ने अतिथियों एवं स्वयं सेवकों का स्वागत किया। विश्वविद्यालय की इकाई द्वारा किये गये उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यों की चर्चा की।

कार्यक्रम में मुख्यरुप से डीन प्रो0 एनके चतुर्वेदी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव श्रीवास्तव, प्रो0 एचके द्विवेदी, प्रो0 मधुलिका सिंह, डॉ विजय कुमार, डॉ संध्या सिन्हा, अवनीश कुमार सिंह, आरपी सिंह, सत्येन्द्र कुमार, प्रो0 अजय भारती, रश्मि राकेश, आशुतोष पाठक, दशरथ कुमार, कोमल ठाकुर, रेनू सिंह एवं अंकित श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक मौजूद रहे।