-लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में किया जायेगा उपचार
लखनऊ। यहां गोमती नगर स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में असाध्य रोग योजना के तहत नए मरीजों के इलाज के लिए पंजीकरण फिर से शुरू हो गया है।
यह जानकारी संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ विक्रम ने देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार मरीजों का पंजीकरण फिर से शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया इस योजना के अंतर्गत गरीबी की रेखा से नीचे यानी बीपीएल मरीज को कैंसर, ह्रदय रोग, किडनी रोग, किडनी प्रत्यारोपण तथा लिवर की गंभीर बीमारियों का निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाता है उन्होंने बताया कि अब इन मरीजों का इलाज संस्थान में कराया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।