-उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक 8 फरवरी को करेंगे औपचारिक उद्घाटन
-देश-विदेश के विशेषज्ञों का लगा जमावड़ा, पांच कार्यशालाएं आयोजित
सेहत टाइम्स
लखनऊ। क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग, किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं सोसाइटी ऑफ प्रिसीजन मेडिसिन एवं इंटेन्सिव केयर मेडिसिन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय प्रिसीजन मेडिसिन एवं इंटेन्सिव केयर कॉफ्रेंस (पीएमआईसी)-2024 की कार्यशाला 7 फरवरी से प्रारम्भ हो गई जबकि कॉफ्रेंस की औपचारिक शुरुआत मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा 8 फरवरी को सम्पन्न होगा।
यह जानकारी देते हुए पीएमआईसी के आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी एवं क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष, प्रो0 अविनाश अग्रवाल ने बताया कि तीन दिवसीय इस काफ्रेंस में देश-विदेश के प्रसिद्ध चिकित्सा संस्थानों के ख्याति प्राप्त विशेषज्ञों द्वारा चिकित्सकों को प्रिसीजन मेडिसिन एवं इन्टेंसिव केयर की विधा का सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
प्रिसीजन मेडिसिन एवं इंटेन्सिव केयर (पी0एम0आई0सी0) की कार्यशाला में अलग-अलग विभिन्न कार्यशालाओं में चरणबद्ध तरीके से विशेषज्ञों द्वारा सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। देश के विभिन्न शहरों से लगभग 250 चिकित्सकों द्वारा प्रिसीजन मेडिसिन एवं इंटेसिव केयर की इस कार्यशाला में सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।
प्रो0 अविनाश अग्रवाल ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर 5 कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। कार्यशाआलों में विशेषज्ञों द्वारा अलग-अलग विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यशाला में पर्सनलाईज्ड मेडिसिन की विधा से आई0सी0यू0 में उपचार करने के मुख्यतः 5 बिन्दुओं 1. पर्सनलाईज्ड मैकेनिकल वेण्टीलेशन इन आई0सी0यू0, 2.पर्सनलाईज्ड रीनल रिप्लेसमेंट थिरेपी, 3. फार्माकोजिनोमिक्स का एलसीएमएस/एमएस तकनीक के आधार पर प्रयोग, 4. इनहैसिंग प्रिसीजन डॉयग्नोसिस विद डिजिटल पीसीआर, 5. ओरल एण्ड गट हेल्थ इन आई0सी0यू0पर सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
उन्होंने बताया कि 8 फरवरी को कॉफ्रेंस के औपचारिक उद्घाटन में मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक के साथ राज्यमंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण दानिश आजाद, प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा, कुलपति प्रो0 सोनिया नित्यानंद, एवं कुलपति एराज यूनिवर्सिटी प्रो0 अब्बास अली मेहदी भी उपस्थित रहेंगे।