Sunday , September 8 2024

दंत रोग में इस्‍तेमाल होने वाले लौंग, इलायची जैसे अनेक पौधों को किया गया रोपित

-केजीएमयू में किया गया दन्‍त औषधि वाटिका का उद्घाटन

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो 

लखनऊ। केजीएमयू में दन्त औषधि वाटिका का उद्घाटन गुरुवार को दन्त संकाय, किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ के प्रांगण में  कुलपति, प्रो0 एमएलबी भट्ट, प्रतिकुलपति प्रो जीपी सिंह, निदेशक सीमैप डॉ अब्दुल सैय्यद एवं अधिष्ठाता दन्त संकाय प्रो0 अनिल चंद्रा द्वारा एक दन्त औषधि वाटिका का उद्घाटन किया गया। इस औषधि वाटिका में लौंग, इलायची, एलुवेरा, मीठी नीम, अशोक, अमरूद जैसे अनेक पौधों को रोपित किया गया।

इस वाटिका में दन्त एवं मुख रोग के उपचार में प्रयोग किये जाने वाले पौधों को रोपित किया गया। इसका उद्देश्य दन्त रोग में उपयोग होने वाले पौधों की जानकारी मरीजों, छात्रों एवं अनुसंधान के लिए किया जाना है। इस कार्यक्रम में कुलपति ने इस प्रकार की औषधि वाटिकाओं के विकास के लिए प्रोत्साहित करते हुए चिकित्सा विश्वविद्यालय की तरफ से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में निदेशक सीमैप ने अपने संस्थान की तरफ से विभिन्न औषधि पौधों को रोपित किया एवं उनके महत्व को बताया।

इस कार्यक्रम में चिकित्सा विश्वविद्यालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस0 एन0 संखवार, चिकित्सा विश्वविद्यालय के उद्यान विभाग की इंचार्ज प्रो0 एस0पी0 जैसवार, विश्वविद्यालय पर्यावरण विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो0 कीर्ती श्रीवास्तव, डॉ परवेज खान, डॉ रीमा कुमारी, दन्त संकाय के अधीक्षक डॉ नीरज मिश्रा, उप अधीक्षक डॉ एस0के0 जुरैल एवं दन्त संकाय के विभागों के विभागाध्यक्ष प्रो0 प्रदीप टण्डन, प्रो0 ए0पी0 टिक्कू, प्रो0 शादाब मोहम्मद, प्रो0 आर0के0 चक, प्रो0 रणजीत पाटिल दन्त संकाय के शिक्षकगण प्रो0 आर0के0 सिंह, प्रो0 विभा सिंह, प्रो0 रमा शंकर एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।