Friday , October 25 2024

अच्छे हेल्थ केयर सिस्टम को बनाने के लिए पैरामेडिकल प्रशिक्षण महत्वपूर्ण

-केजीएमयू में पैरामेडिकल विज्ञान संकाय में नव प्रवेशित बैच 2024 की इंडक्शन सेरेमनी सम्पन्न

सेहत टाइम्स

लखनऊ। आज 22 अक्टूबर को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय पैरामेडिकल विज्ञान संकाय मे नव प्रवेशित बैच 2024 के लगभग 570 छात्र/छात्राओं के आगमन समारोह इंडक्शन सेरेमनी का आयोजन किया गया। अपराह्न 12ः00 बजे कलाम सेंटर के कक्ष संख्या- 606 में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कि रूप मे कुलपति प्रो0 सोनिया नित्यानन्द एवं सम्माननीय अतिथि के रूप में प्रति कुलपति प्रो0 अपजीत कौर एवं प्रोफ़ेसर अमिता जैन डीन एकैडैमिक उपस्थित रहीं।

कुलपति ने छात्र/छात्राओं को इस संस्थान मे प्रवेशित होने की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक अच्छे हेल्थ केयर सिस्टम को बनाने के लिए पैरामेडिकल प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण है जिसके लिए अधिष्ठाता पैरामेडिकल विज्ञान संकाय निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने पैरामेडिकल विज्ञान संकाय के विकास एवं नये बैचलर पाठ्यक्रम प्रारम्भ कराने के लिए पूर्ण आश्वासन दिया, जिससे पैरामेडिकल विज्ञान संकाय नित नई ऊंचाइयों पर पहुंच सके।

प्रति कुलपति डॉ अपजीत कौर ने छात्र/छात्राओं को विश्वविद्यालय की गरिमा को बरकरार रखने तथा अनुशासन का वातावरण बनाए रखने के लिए निर्देशित किया एवं उन्होंने तीमारदारों तथा अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ उचित व्यवहार रखने की भी नसीहत दी, जिससे कि अस्पताल में किसी भी प्रकार की कठिनाइयां उत्पन्न न हों। सभा में उपस्थित प्रोफ़ेसर अमिता जैन डीन एकैडैमिक ने संबोधित करते हुए पैरामेडिकल छात्र/छात्राओं को चिकित्सा शिक्षा के महत्व के बारे मे बताया तथा डॉक्टर व स्टॉफ के साथ सहभागिता कर कार्य सीखने एवं रोगी उपचार प्रदान करने की प्रेरणा दी।

अधिष्ठाता पैरामेडिकल विज्ञान संकाय प्रोफ़ेसर अनिल निश्चल द्वारा स्वागत सम्बोधन में पैरामेडिकल संस्थान की कार्यप्रणाली एवं छात्र/छात्राओं के शिक्षण-प्रशिक्षण की जानकारी दी गयी, उन्होंने संस्थान द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न स्किल डेवलेपमेंट, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, कोकरिकुलर एवं एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटीज के बारे मे बताया एवं छात्र/छात्राओं को प्रतिभागिता के लिए प्रेरित किया जिससे उनका सम्पूर्ण विकास हो सके।

सहायक अधिष्ठाता प्रो0 अतिन सिंघई द्वारा प्रतिज्ञा समारोह संपन्न किया गया, जिसमें नए प्रवेशित लगभग 570 छात्र/छात्राओं ने प्रतिज्ञा समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन सहायक अधिष्ठाता डॉ0 अनित परिहार द्वारा दिया गया एवं उन्होंने छात्र/छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।

समारोह में पैरामेडिकल विज्ञान संकाय में संचालित पाठ्यक्रमों के नोडल ऑफिसर डॉ0 अपर्णा शुक्ला, डॉ0 अरविन्द सोनकर, डॉ0 नवीन, डॉ0 एस.के.भास्कर, डॉ0 दुर्गेश द्विवेदी उपस्थित रहे तथा समारोह में डीन स्टूडेन्ट वेलफेयर प्रोफेसर आरएएस कुशवाहा, चिकित्सा अधीक्षक ट्रॉमा सेंटर डॉ0 प्रेमराज, केजीएमयू मीडिया प्रभारी डॉ0 सुधीर कुमार, प्रो सरिता सिंह, ऐनेस्थेसिया विभाग भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन शिवानी वर्मा एवं आयोजन वीनू दुबे, शिवानी श्रीवास्तव, श्यामजी रमन मिश्रा, विवेक गुप्ता, शाम्भवी मिश्रा, दीपांशु यादव, मनीष कुमार एवं शिवांगम गिरी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.