भारतीय सैनिकों ने हेलीकॉप्टर को देख दागीं गोलियां, वापस भागने में रहा सफल

अभी तक आतंकवादियों की भारत की सीमा में घुसपैठ कराने वाले पाकिस्तान ने रविवार को भारतीय वायु सीमा में अपना एक हेलीकॉप्टर घुसेड़ दिया, बताया जा रहा है कि करीब 10 मिनट तक भारतीय सीमा में यह हेलीकॉप्टर रहा, इस बीच भारतीय सेना ने जब यह नजारा देखा तो हेलीकॉप्टर पर गोलियां बरसायी गयीं। इसके बाद हेलीकॉप्टर वापस भाग गया।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार यह घटना दोपहर करीब सवा 12 बजे की है. एलओसी के आसपास अचानक पहाड़ियों के बीच एक हेलीकॉप्टर घूमता हुआ दिखाई दिया. यह देखकर भारतीय सुरक्षाबलों ने एक्शन लिया और उनकी तरफ से फायरिंग कर जवाब दिया गया. बताया जा रहा है कि भारतीय सेना की सख्त प्रतिक्रिया के बाद कुछ ही देर में यह हेलीकॉप्टर वापस लौट गया।


मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रक्षा मंत्रालय के पीआरओ ने घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने भारतीय हवाई सीमा का उल्लंघन किया है उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के एक हेलीकॉप्टर को करीब सवा 12 बजे भारतीय हवाई सीमा के अंदर देखा गया। फिलहाल, सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर किस मकसद से पाकिस्तान का यह हेलीकॉप्टर भारतीय सीमा में दाखिल हुआ.
बता दें कि ये घटना ऐसे वक्त सामने आई है, जब यूनाइटेड नेशंस में भारत ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पूरी दुनिया के सामने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादी खुलेआम घूमते हैं. उन्होंने कहा है कि भारत पाकिस्तान के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है, लेकिन आतंकवाद और वार्ता एक साथ नहीं चल सकते हैं। भारत ने पाकिस्तान के साथ अनेक बार वार्ता शुरू की है लेकिन हमेशा पाकिस्तान की हरकतों की वजह से वार्ता रुकी हुई है।
