Thursday , April 25 2024

बलरामपुर अस्‍पताल के आउटरीच सेल ने लगाया ऐशबाग में शिविर

-250 मरीजों का हुआ परीक्षण एवं बांटी गयी दवायें

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। दीन दयाल उपाध्याय सोशल आउटरीच सेल बलरामपुर चिकित्सालय के माध्यम से धन्वंतरि जन स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र भूसा मंडी तिराहे, ऐशबाग पर एक विशाल स्‍वास्‍थ्‍य शिविर का आयोजन  आज रविवार को किया गया।

बलरामपुर अस्‍पताल के मीडिया प्रवक्‍ता एसएम त्रिपाठी के अनुसार  दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक चले शिविर में 250 मरीजों का चिकित्सीय परीक्षण एवं दवा वितरण का कार्य निःशुल्क किया गया। 50 मरीजों की शुगर की जाँच की गई।

विधायक सुरेश श्रीवास्तव, समाजसेवी अवधेश की उपस्थिति में आयोजित इस शिविर में अधीक्षक बलरामपुर हॉस्पिटल – डॉ हिमांशु चतुर्वेदी, मीडिया प्रवक्ता एसएम त्रिपाठी, प्रभारी फार्मेसी एमआई खान की देखरेख में डॉ श्‍वेता, डॉ राम गोपाल यादव, असलम खान, मोहम्मद जाकवान, डॉ सुरेश राजपूत, डॉ अब्दुल रकीब आदि लोगों ने मरीजों को देखा एवं दवा वितरण का कार्य किया।