-गोमती नगर में हुआ मल्टी स्पेशियलिटी अवनि हॉस्पिटल का उद्घाटन
सेहत टाइम्स
लखनऊ। यह अस्पताल सिर्फ़ ईंटों और दीवारों का ढांचा नहीं है – यह एक विज़न है। एक छत के नीचे कई विशेषताओं से उत्कृष्टता को एक साथ लाने का विज़न, जिसमें रोगी-केंद्रित देखभाल, उन्नत तकनीक और नैतिक व्यवहार के प्रति प्रतिबद्धता पर ध्यान केंद्रित किया गया है। हमारा उद्देश्य न केवल बीमारी का इलाज करना है बल्कि स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है।


यह कहना है वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अनुपमा गुप्ता का, डॉ अनुपमा गुप्ता ने यह विचार 30 अप्रैल को गोमती नगर ग्वारी चौराहा स्थित अपने अवनि हॉस्पिटल के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किये। इस अवसर पर एक सादे समारोह में उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि एक प्रैक्टिसिंग गाइनीकोलॉजिस्ट के रूप में मेरा हमेशा से मानना रहा है कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुलभ, दयालुता से भरी और सहयोगात्मक होनी चाहिए।
डॉ अनुपमा ने बताया कि अत्याधुनिक सुविधाओं वाले इस अस्पताल में प्रसव, बच्चों, महिलाओं की विभिन्न प्रकार की बीमारियों, ऑर्थोपैडिक, कार्डियक, मेडिसिन, चेस्ट एंड पल्मोनरी, गैस्ट्रोलॉजी, सर्जरी सम्बन्धी अनेक प्रकार की बीमारियों के उपचार के लिए समर्पित चिकित्सकों, नर्सेज और सहायक कर्मचारियों की टीम है।
