एसीएल लिगामेंट के उपचार के साथ ही हैमस्ट्रिंग ग्राफ्ट लगाया गया

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में पहली बार ऑर्थोस्कोपी विधि से सर्जरी की गयी है। इससे बायें घुटने का ऑपरेशन कर एसीएल लिगामेंट करने के साथ हैमस्ट्रिंग ग्राफ्ट लगाया गया है।
यह जानकारी देते हुए अस्पताल के निदेशक डॉ डीएस नेगी ने बताया कि 54 वर्षीय रियाजुद्दीन को दुर्घटना के चलते घुटने में दर्द की शिकायत पर भर्ती कराया गया था। उनका इलाज डॉ एसके पाण्डेय एवं डॉ अनुभव अग्रवाल कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि मरीज के बायें घुटने का एसीएल लिगामेंट फट गया है। इसके बाद 17 अगस्त को मरीज का ऑपरेशन किया गया। मरीज अब स्वस्थ है।
उन्होंने बताया कि ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ एसके पाण्डेय एवं डॉ अनुभव अग्रवाल के साथ डॉ सारंग, एनस्थेटिक डॉ एसआर सिंह, ओटी स्टाफ शोभा, मंजू, अखिलेश, राहुल, शैलेन्द्र एवं रंजीत भी शामिल थे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times