-विश्व हेपेटाइटिस दिवस (28 जुलाई) के अवसर पर कल्याण सिंह कैंसर इंस्टीट्यूट में किया जा रहा है आयोजन

सेहत टाइम्स
लखनऊ। विश्व हेपेटाइटिस दिवस (28 जुलाई) के अवसर पर हेपेटाइटिस बी एंड सी की नि:शुल्क जांच के लिए कल्याण सिंह सुपर स्पेशिलिटी कैंसर संस्थान (केएसएसएससीआई) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 22 जुलाई से पांच दिवसीय स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
संरक्षकों निदेशक डॉ आरके धीमन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ देवाशीष शुक्ला व डीन डॉ सुबुही कुरेशी की ओर से यह जानकारी देते हुए शिविर की आयोजक, वायरल लोड टेस्टिंग सेंटर की इंचार्ज डॉ मनीषा गुप्ता ने बताया कि नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के तत्वावधान में इस शिविर का आयोजन संस्थान की ओपीडी बिल्डिंग के प्रथम तल पर कमरा नम्बर 115 में 22 से 26 जुलाई तक पूर्वान्ह 10 बजे से सायं 4 बजे तक किया जायेगा।
 
 

 Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times
Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times
				 
			 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					