Thursday , April 25 2024

उत्‍तर प्रदेश में कोरोना से हर घंटे एक मौत, 480 नये संक्रमित मिले

-मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 345, आज 321 और लोगों की ठीक होने के बाद अस्‍पताल से छुट्टी

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 अपना भयावह रूप दिखा रही है। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में जहां 24 लोगों की मृत्यु हो गई, वहीं इस अवधि में 480 नए संक्रमित लोगों का पता चला है। इस प्रकार से अब तक कुल 345 लोगों की जान कोरोना वायरस ले चुका है, जबकि इससे ग्रस्त होने वालों की राज्य में कुल संख्या 12088 पहुंच गई है।

संक्रामक रोग विभाग के यूपी कंट्रोल रूम से जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार 10 जून की शाम से 11 जून की शाम तक हर घंटे एक मौत यानी 24 घंटे में 24 मौतें हुई हैं। इनमें मेरठ में 5 लोगों की, आगरा में तीन, कानपुर नगर में चार, गाजियाबाद में तीन, मुरादाबाद में एक, अलीगढ़ में एक, हापुड़ में एक, बुलंदशहर में एक, आजमगढ़ में एक, बिजनौर में एक, झांसी में एक, बदायूं में एक तथा हाथरस में एक मौत होने का समाचार है। वहीं इससे संक्रमित हुए 480 नए लोगों की बात करें तो इनमें सबसे ज्यादा 48 मरीज कानपुर नगर के हैं, इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर के 41, लखनऊ में 27, मेरठ में 18, गाजियाबाद में 15, सहारनपुर में चार, फिरोजाबाद में 13, मुरादाबाद में 12, वाराणसी में 9, रामपुर में 17, जौनपुर में 21, बस्ती में पांच, बाराबंकी में आठ, अलीगढ़ में 12, हापुड़ में पांच, बुलंदशहर में 23, सिद्धार्थनगर में तीन, अयोध्या में तीन, गाजीपुर में दो, आजमगढ़ में तीन, बिजनौर में छह, प्रयागराज में 7, संभल में 7, बहराइच में तीन, संत कबीर नगर में एक, मथुरा में 13, सुल्तानपुर में तीन, गोरखपुर में एक, मुजफ्फरनगर में आठ, रायबरेली में पांच, गोंडा में एक, अंबेडकरनगर में एक, बरेली में 18, इटावा में दो, हरदोई में 18, फतेहपुर में 13, कौशांबी में दो, कन्नौज में 11, पीलीभीत में 8, शामली में 3, जालौन में नौ, सीतापुर में 1, बलरामपुर में चार, भदोही में चार, झांसी में चार, मैनपुरी में 8, मिर्जापुर में एक, उन्‍नाव में 13, एटा में एक, हाथरस में एक, मऊ में दो, कासगंज में 3, हमीरपुर में 7 और ललितपुर में एक व्यक्ति मिला है।

इस अवधि में 321 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया इस प्रकार अब तक कुल ठीक होने वालों की संख्या 7292 पहुंच गई है पूरे प्रदेश में इस समय 4451 मरीजों का इलाज चल रहा है राज्य में कोरोना के टेस्ट की बात करें तो अब तक कुल 420669 लोगों का टेस्ट हुआ है इनमें 405442 लोगों की रिपोर्ट नि‍गेटिव आई है।