-कड़ाके की शीतलहर के चलते जिलाधिकारी ने दिये निर्देश
सेहत टाइम्स
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शीतलहर के चलते पड़ रही कड़ाके की ठंड के मद्देनजर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कल 17 जनवरी को कक्षा 8 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में अवकाश तथा कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के जिन स्कूलों में अवकाश घोषित नहीं हैं, वहां ऑनलाइन कक्षाएं लगाने के आदेश जारी किये हैं।
आज 16.01.2025 को जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि जिन विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था नहीं है, वहां पर विद्यालय का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। साथ ही विद्यालयों को ठंड से बचाने की कुछ व्यवस्थाओं को भी सुनिश्चित करने के लिए आदेश दिये गये हैं, इन निर्देशों में कहा गया है कि ऐसे विद्यार्थियों की कक्षाओं में ठण्ड से बचाव के पर्याप्त प्रबन्ध करने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबन्धन की होगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक कक्ष में तापमान सामान्य बनाए रखने हेतु हीटर आदि का प्रयोग किया जाएगा। कक्षाओं, प्रायोगिक व अन्य परीक्षाओं आदि के लिए विद्यार्थियों को बाहर/खुले में नहीं बैठाया बैठाया जाएगा।
इसके अतिरिक्त आदेश में यह भी कहा गया है कि विद्यार्थियों के यूनीफार्म पहनने की बाध्यता को समाप्त किया जाता है और यह सलाह दी जाती है है कि ऐसे गर्म कपड़े जो ठण्ड से बचाव करने में सक्षम हों, उन्हें पहनकर ही विद्यार्थी विद्यालय जाएं।