-अस्पताल में ऑपरेशन की संख्या कम होने के लिए नर्सों को ठहराया दोषी
-राजकीय नर्सेज संघ ने अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजकर जताया विरोध

सेहत टाइम्स
लखनऊ। क्या अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन की संख्या में कमी होने के लिए नर्सेज को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है ? यह वह प्रश्न है जो भदोही के महाराजा चेत सिंह जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) के द्वारा एक आदेश के बाद से नर्सों में आक्रोश का सबब बन गया है, और इसके खिलाफ शासन में अपर मुख्य सचिव के पास राजकीय नर्सेज संघ, उत्तर प्रदेश ने एक पत्र भेजा है।
राजकीय नर्सेज संघ, उत्तर प्रदेश के महामंत्री अशोक कुमार ने शासन को लिखे पत्र में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के आदेश पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पत्र में लिखा है कि हाल ही में महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय, ज्ञानपुर, भदोही, उ०प्र० के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा एक आदेश पारित किया गया है, जिसमें सिजेरियन ऑपरेशन से सम्बन्धित कथित त्रुटियों के लिए नर्सिंग स्टॉफ (नर्सिंग ऑफिसर) को उत्तरदायी ठहराया गया है।
पत्र में लिखा गया है कि सिजेरियन ऑपरेशन का निर्णय लेना एवं उसका निष्पादन पूर्णतः चिकित्सक (डॉक्टर) के अधिकार क्षेत्र में आता है। नर्सिंग स्टॉफ की भूमिका तो चिकित्सक के निर्देशानुसार सहयोगा करने की होती है। ऐसी स्थिति में नर्सेस को लक्ष्य बनाकर दण्डात्मक कार्यवाही किया जाना पूर्णतः अनुचित, अन्यायपूर्ण एवं विभागीय नियमों के विपरीत है।
पत्र में लिखा गया है कि राजकीय नर्सेज संघ, उत्तर प्रदेश यह मांग करता है कि इस आदेश को तत्काल निरस्त किया जाए तथा नर्सिंग स्टॉफ के विरुद्ध की गयी कार्यवाही को वापस लिया जाए साथ ही भविष्य में इस प्रकार की एकपक्षीय न किये जाने संबंधी आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं।
आपको बता दें कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा जो आदेश जारी किया गया है, उसमें चिकित्सालय में कार्यरत एक एएनएम और तीन स्टाफ नर्सेज को सम्बोधित करते हुए कहा गया है कि जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में चिकित्सालय में कुल 27 प्रदर्शित हो रहे हैं, जो चारों नर्सेज के कार्य की अत्यन्त लापरवाही दर्शाता है। सीएमएस ने चारों को प्रतिमाह पांच सिजेरियन ऑपरेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, ऐसा न होने पर वेतन से कटौती और एसीआर में इसका उल्लेख किये जाने की चेतावनी भी दी है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times