-कैंसर संस्थान में आयोजित बैठक में योजना को दिया गया अंतिम रूप, आउटसोर्स कर्मियों को भी ईएसआईसी के दायरे में लाने का निर्णय

सेहत टाइम्स
लखनऊ। कर्मचारी राज्य बीमा निगम के तहत पंजीकृत कर्मचारियों को कल्याण सिंह अतिविशिष्ट कैंसर संस्थान, KSSSCI लखनऊ में कैशलेस इलाज की सुविधा दिये जाने के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा रही है। योजना को अंतिम रूप देने के लिए संस्थान में आज 20 जनवरी को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। इसके साथ ही आउटसोर्स कर्मचारियों को ESIC के अंतर्गत आपातकालीन उपचार की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
यह जानकारी संस्थान के अधीक्षक डॉ वरुण विजय द्वारा एक विज्ञप्ति में देते हुए कहा गया है कि KSSSCI में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC), श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय निदेशक के.सी. झा एवं KSSSCI के निदेशक प्रो. डॉ. एम.एल.बी. भट्ट की उपस्थिति में यह महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में ESIC लाभार्थियों को संस्थान में कैशलेस कैंसर उपचार उपलब्ध कराने के लिए योजना को अंतिम रूप देने पर चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा ESIC लाभार्थियों को निर्बाध एवं कैशलेस कैंसर उपचार सुविधा प्रदान करने की प्रक्रिया को औपचारिक रूप दिया जा रहा है, इसके साथ ही, संस्थान में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को ESIC के अंतर्गत आपातकालीन उपचार की सुविधा प्रदान किए जाने पर सहमति बनी।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times