Saturday , January 17 2026

कैंसर पैदा करने वाले कारणों से शुरुआत में ही बना ली जानी चाहिये दूरी : प्रो सीएम सिंह

-केएसएसएससीआई लखनऊ के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग ने मनाया 8वां स्थापना दिवस

सेहत टाइम्स

लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के निदेशक प्रो सीएम सिंह ने कहा है कि कैंसर जैसे गंभीर रोगों की रोकथाम के लिए प्राइमॉर्डियल प्रिवेंशन (Primordial Prevention) यानी शुरुआत से ही कैंसर पैदा करने वाले कारणों से दूरियां बना कर की जानी चाहिये। उन्होंने समाज स्तर पर जागरूकता को कैंसर नियंत्रण की दिशा में अत्यंत आवश्यक बताया।

प्रो सिंह ने यह बात आज शनिवार 17 जनवरी को कल्याण सिंह अति विशिष्ट कैंसर संस्थान, (केएसएसएससीआई) लखनऊ के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग के 8वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए अपने सम्बोधन में कही। संस्थान के निदेशक प्रो एमएलबी भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में विशिष्ट ​अतिथि के रूप में होमी भाभा कैंसर सेंटर, वाराणसी के निदेशक प्रो. सत्यजीत प्रधान उपस्थित रहे। समारोह गरिमामय, उत्साहपूर्ण एवं प्रेरणादायक वातावरण में भव्य रूप से मनाया गया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रो भट्ट ने रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग की आठ वर्षों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए चिकित्सकीय सेवा, चिकित्सा शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्टता बनाए रखने का आह्वान किया।

विशिष्ट अतिथि प्रो. सत्यजीत प्रधान ने इस अवसर पर स्थापना दिवस व्याख्यान (Foundation Day Oration) प्रस्तुत करते हुए कैंसर उपचार, शोध एवं रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम विकास पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए। इसके साथ ही उन्होंने गाइनीकोलॉजिकल ब्रैकीथेरेपी (Gynec Brachytherapy) के महत्व पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं में होने वाले कैंसर के उपचार में इसकी प्रभावशीलता, आधुनिक तकनीकों एवं बेहतर उपचार परिणामों की विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर संस्थान की डीन डॉ. सबुही कुरैशी, सी.एम.एस. डॉ. विजेंद्र, एम.एस. डॉ. वरुण विजय, कुलसचिव डॉ. आयुष लोहिया सहित संस्थान के अन्य संकाय सदस्य, रेज़िडेंट चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम के आयोजन अध्यक्ष प्रो. शरद सिंह, विभागाध्यक्ष, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग रहे। आयोजन सचिव डॉ. प्रमोद कुमार गुप्ता, अतिरिक्त प्रोफेसर तथा आयोजन सह-सचिव डॉ. रुमिता सिंह रहीं। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के कर्मचारियों का सम्मान एवं प्रोत्साहन किया गया। साथ ही रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया, जिससे कर्मचारियों की रचनात्मकता, समर्पण एवं टीम भावना को सशक्त बल मिला। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रमोद कुमार गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं आयोजन से जुड़े सभी सदस्यों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.