-कुलाधिपति ने जारी किया आदेश, प्रो संजीव मिश्र लौटेंगे अपने मूल तैनाती स्थान केजीएमयू

सेहत टाइम्स
लखनऊ। मेजर जनरल चिकित्सा मुख्यालय डॉ अमित देवगन को लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है। कुलपति के रूप में चार माह पूर्व कार्यकाल समाप्त होने के बाद से कार्यवाहक कुलपति की जिम्मेदारी निभा रहे प्रो संजीव मिश्र अपने मूल तैनाती स्थान किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में सेवाएं देंगे।
कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया काफी दिनों से चल रही थी। दो दिन पूर्व 19 जनवरी को हुए साक्षात्कार के बाद राज्यपाल व विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल द्वारा 21 जनवरी, 2026 को जारी आदेश के अनुसार मेजर जनरल डॉ अमित देवगन को कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से तीन वर्ष के लिए अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है। डॉ अमित देवगन वर्तमान में उत्तरी कमांड हॉस्पिटल में बाल रोग विशेषज्ञ हैं।
डॉ अमित देवगन ने अब तक अनेक महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभायी हैं, इनमें से एक ऑपरेशन सिंदूर में चिकित्सा व्यवस्था के इंचार्ज की जिम्मेदारी शामिल है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times