-आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट या फुल कोविड वैक्सीनेशन का सर्टीफिकेट दिखाना जरूरी
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। लगातार घट रहे कोविड संक्रमण के चलते किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में ओपीडी में दिखाने आने वाले मरीजों की संख्या की सीमा बढ़ा दी गई है, इसके अनुसार अब सुपर स्पेशलिटी विभागों में रोजाना 100 मरीज देखे जाएंगे तथा डेंटल सहित अन्य विभागों में रोजाना 200 मरीज देखे जायेंगे। आने वाले मरीजों को पहले की तरह अधिकतम तीन दिन पुरानी कोविड आरटीपीसीआर निगेटिव की रिपोर्ट अथवा कोविड टीकाकरण के दोनों डोज का सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि सुपर स्पेशियलिटी विभागों में रोजाना देखे जाने वाले 100 मरीजों में 40 नए और 60 फॉलोअप वाले मरीज होंगे जबकि अन्य विभागों में प्रतिदिन देखे जाने वाले 200 मरीजों में 75 नये व 125 फॉलोअप वाले मरीजों को देखा जायेगा। यह व्यवस्था 18 अगस्त से लागू कर दी गई है।