-राष्ट्रीय सेमिनार सहित अनेक आयोजनों की रूपरेखा तय की गयी बैठक में
सेहत टाइम्स
लखनऊ। नव वर्ष चेतना समिति अपने स्थापना दिवस 24 दिसम्बर को एक ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित करेगी। इसके अतिरिक्त समिति द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में एक राष्ट्रीय सेमिनार का भी आयोजन करेगा। इसके अतिरिक्त भी कुछ और निर्णय समिति द्वारा लिये गये हैं।
समिति के सचिव डॉ सुनील अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ये निर्णय 13 नवंबर को गौरांग क्लीनिक एंड सेंटर फॉर होम्योपैथिक रिसर्च कपूरथला पर आयोजित नव वर्ष चेतना समिति की बैठक में लिये गये। समिति के अध्यक्ष डॉ गिरीश गुप्ता की अध्यक्षता मे आयोजित इस बैठक में समाज के अनेक प्रबुद्धजन शामिल रहे। बैठक में विभिन्न आयोजनों के निर्णय के साथ इन कार्यक्रमों के आयोजन का दायित्व भी प्रमुख पदाधिकारियों को सौंपा गया, इसके अनुसार समिति के स्थापना दिवस पर 24 दिसम्बर को आयोजित होने वाले शिविर के आयोजन की जिम्मेदारी शेष नाथ सिंह को सौंपी गयी है, जबकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर बाराबंकी में आयोजित किये जाने वाले एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के आयोजन की जिम्मेदारी रामस्वरूप यादव एवं हरि प्रकाश अग्रवाल को सौंपी गयी है।
इसके अतिरिक्त नव वर्ष से सम्बंधित संगोष्ठी विभिन्न संस्थानों मे आयोजित करने का दायित्व प्रियंका चौहान एवं उन्नाव के अरुण दीक्षित को सौंपा गया है। नव चैतन्य स्मारिका, शताब्दी वर्ष विशेषांक का लोकार्पण, अगले साल 29 मार्च, 2025 को आयोजित होगा, इसे आयोजित करने की जिम्मेदारी गुंजन अग्रवाल, डॉ निवेदिता एवं हेमंत कुमार को संयुक्त रूप से सौंपी गयी है। सांस्कृतिक कार्यक्रम, बाबा सत्यनारायण मौर्या की प्रस्तुति के कार्यक्रम का आयोजन अरुण मिश्रा, डॉ रंजना द्विवेदी को सौंपा गया है, जबकि दीपदान एवं भजन संध्या कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी पुनीता अवस्थी को दी गयी है।
बैठक में समिति की मुख्य संरक्षक रेखा त्रिपाठी, विशेष आमंत्रित सदस्य विजय दीक्षित संरक्षक, संस्कार भारती लखनऊ महानगर एवं साहित्य परिषद से हरि प्रकाश अग्रवाल व प्रियंका चौहाऩ राष्ट्रीय प्रस्तावना के मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव श्रीवास्तव की उपस्थिति रही।