रोटरी ग्रेटर लखनऊ ने रोटरी अंतरराष्ट्रीय की 114वीं वर्षगांठ पर दी स्तनपान कक्ष की सौगात
लखनऊ। राजधानी लखनऊ स्थित बलरामपुर अस्पताल में रोटरी ग्रेटर लखनऊ ने रोटरी अंतरराष्ट्रीय की 114वीं वर्षगांठ पर बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी में आने वाली माताओं के लिए एक स्तनपान कक्ष का निर्माण कराया। एक सादे समारोह में इस कक्ष का उद्घाटन शनिवार 23 फरवरी को अस्पताल के निदेशक डॉ राजीव लोचन और रोटरी गवर्नर इंजीनियर स्तुति अग्रवाल ने किया।
इस मौके पर ग्रेटर लखनऊ रोटरी गवर्नर 2021-22 समर राज गर्ग ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि किसी भी पब्लिक प्लेस पर यह समस्या बहुत आम है, जहां मातायें चाहकर भी शिशु को स्तनपान नहीं करा पाती हैं, जबकि हम सभी जानते हैं कि मां का दूध शिशु के लिए अमृत समान है। इस तरह की सोच ने ही हमें इस दिशा में सेवा करने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि हम लोग दूसरे अस्पतालों में भी जरूरत की चीजों को उपलब्ध कराने में मदद कर रहे हैं। उन्होंने आशा जतायी कि आगे भी हमारी संस्था की कोशिश सबके सहयोग से कामयाब होगी। इस मौके पर उपस्थित अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ॠषि सक्सेना, चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिमांशु चतुर्वेदी ने रोटरी ग्रेटर लखनऊ के इस सामाजिक कार्य की सराहना की। इस मौके पर संस्था के अन्य सदस्य व अस्पताल के लोग भी उपस्थित रहे।