Sunday , September 8 2024

मुख्यमंत्री आरोग्‍य मेले में पहुंचे डेढ़ लाख से ज्यादा मरीज

-फरवरी 2020 से शुरू हुई आरोग्‍य मेलों की कड़ी का 40वां मेला आयोजित  

सेहत टाइम्‍स

लखनऊ। स्वास्थ्य सुविधायें एवं सेवायें जनसामान्य, विशेषकर समाज के अन्तिम पायदान पर स्थित लोगों, को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री द्वारा 2 फरवरी 2020 से शुरू किये गये मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के चौथे चरण का द्वितीय (कुल चालीसवां) मेला आज  17 अप्रैल को पूरे प्रदेश में आयोजित किया गया। मेले में कुल 151693 रोगी 63132 पुरूष 63762 महिलायें 24799 बच्चे लाभान्वित हुए एवं 1435 गम्भीर रोगियों को उच्च चिकित्सालयों में उपचारार्थ संदर्भन किया गया तथा 5697 गोल्डेन कार्ड वितरित किये गये।

सरकारी प्रवक्‍ता ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि प्रथम मेले से लेकर आज आयोजित 40वें मेला दिवसों के आंकड़े इस मेले में दी जा रही सुविधाओं जांच, उपचार, गोल्‍डेन कार्ड वितरण आदि के कारण लोगों के बीच इन मेलों का आयोजन लगातार लोकप्रिय हो रहा है।

आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन पूवार्न्ह 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक संचालित किया गया। ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आरोग्य मेला के लाभाथिर्यों के लिए स्वच्छ पेयजल की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने के निदेर्श दिये गये हैं।

आज आयोजित 40 वें मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में कुल 6827 चिकित्सक तथा 21436 पैरामेडिकल स्टाफ एवं 7082 आई0 सी0 डी0 एस0 स्टाफ ने अपनी सेवायें दीं।

प्रवक्‍ता के अनुसार आज के मेले में कुल 6787 फीवर केसेज आये, जिनमें 3882 रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट किये गये तथा 6 मलेरिया के लिए धनात्मक पाये गये। आज के आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 14,846 कोविड एन्टीजन टेस्ट किये गये जिनमें 2 कोविड के लिए धनात्मक पाये गये।

इस प्रकार अब तक आयोजित कुल मेलों में 96,40,827 रोगी लाभान्वित हुये। 1,50,817 गम्भीर रोगियों को उच्च केन्द्रों पर संदभिर्त किया गया तथा 8,61,271 गोल्डेन कार्ड बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.