विधानसभा सत्र के दौरान मूर्छित होने पर भर्ती कराया गया था सुभाष पासी को

लखनऊ। गाजीपुर के सैदपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक सुभाष पासी अब पूर्णतः स्वस्थ हैं। शीघ्र ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा। इसके साथ ही विधायक केजीएमयू में इलाज के दौरान चिकित्सा सेवा देने वाले चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की कर्मठता से प्रभावित होकर उनके द्वारा संचालित अक्षर फाउंडेशन की तरफ से केजीएमयू को एक एम्बुलेंस दान दिए जाने की घोषणा की है।

आपको बता दें कि 5 फरवरी को जब उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे तो उसी समय विधायक सुभाष पासी सदन में मूर्छित होकर गिर पड़े थे। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर मे भर्ती कराया गया था। बाद में राज्यपाल राम नाईक सुभाष पासी का हालचाल लेने ट्रॉमा सेंटर भी गये थे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times