Thursday , April 25 2024

ब्रेस्‍ट कैंसर पर दूर किये भ्रम, बताये बचाव के प्रमुख उपाय

-केजीएमयू में दो दिवसीय के0जी0एम0यू0 ब्रेस्ट अपडेट-2022′ कार्यशाला शुरू

सेहत टाइम्‍स

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के इण्डोक्राइन सर्जरी विभाग, द्वारा 23-24 सितम्बर को ‘के0जी0एम0यू0 ब्रेस्ट अपडेट-2022’ कॉन्‍फ्रेंस के पहले दिन प्रथम सत्र में ब्रेस्ट कैसर से बचाव के प्रमुख उपाय, ब्रेस्ट स्क्रीनिंग के महत्व पर विस्तृत चर्चा हुई, मैक्स हॉस्पिटल, दिल्ली के वरिष्ठ सर्जन डा0 अरुन गोयल द्वारा ब्रेस्‍ट कैंसर स्‍क्रीनिंग-आइडियल स्‍ट्रैटजी फॉर इंडिया विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।

ब्रेस्ट कैसर रोगि‍यों में मातृत्व धारण संबंधी भ्रम/आशंका के निवारण के लिए विशेषज्ञों द्वारा विचार विमर्श किया गया तथा विभिन्न संस्थानों में प्रयोग की जाने वाली अलग-अलग गाइड लाइन को राष्ट्रीय  स्तर पर कैसे उपयुक्‍त बनाया जाये, इस पर चर्चा हुयी। ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर रेखा गुलाबानी द्वारा, कैसर सर्वाइवर के व्यावहारिक जीवन में आने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं के विषय में अपने अनुभव साझा किये गये। कार्यक्रम में दोपहर एक बजे उद्घाटन कार्यक्रम हुआ, इसके मुख्‍य अतिथि कुलपति ले.ज. डॉ बिपिन पुरी थे।

कुलपति द्वारा इण्डोक्राइन सर्जरी से ब्रेस्ट ऑन्‍कोप्‍लास्‍टी किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यों की सराहना की गयी। मंच पर उपस्थित अन्य वरिष्ठ सदस्यों द्वारा कार्यक्रम कों मरीज हित में उपयोगी बताया गया तथा इसके लिये प्रो आनन्द मिश्रा को बधाई दी गयी।

अन्त में कार्यक्रम के आयोजन सचिव द्वारा कार्यक्रम में सभी प्रतिनिधियों को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। दोपहर के बाद सत्र में ब्रेस्ट कैंसर से संबंधित अलग-अलग बीमारियों के विषय में वीडियो फुटेज के माध्यम से लाइव डिस्कशन किया गया। दूसरे दिन   24 सितम्बर को केवल ऑन्कोप्लास्टी सर्जरी के विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन के वीडियो विशेषज्ञों के द्वारा दिखाये जायेंगे, जो कि इस मुख्य आकर्षण हैं यह वीडियो प्रशिक्ष सर्जन तथा ब्रेस्ट सर्जरी करने वाले सर्जन्स के लिए बहुत उपयोगी रहेगा।  

इस मौके पर प्रो कुलपति डॉ विनीत शर्मा,  डॉ दीपेन्द्र सरकार, प्रो0 संजीव मिश्रा, प्रो0 अरुण चतुर्वेदी एवं कार्यक्रम के चेयर पर्सन प्रो0 आनन्द मिश्रा विभागाध्यक्ष इण्डोक्राइन सर्जरी विभाग तथा सह चेयर पर्सन डा0 वैशाली जामरे उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.