-केजीएमयू का पब्लिक हेल्थ डेन्टिस्ट्री विभाग मना रहा है जागरूकता पखवाड़ा
सेहत टाइम्स
लखनऊ। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस, प्रत्येक वर्ष के 31 मई को मनाया जाता है इस अवसर पर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पब्लिक हेल्थ डेन्टिस्ट्री विभाग द्वारा थीम से सम्बन्धित 20 मई से लेकर 05 जून तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है जिसमे नुक्कड़ नाटक, फ्लेस मोब, विभिन्न स्कूल मे लेक्चर तथा मुख के कैंसर की निःशुल्क जांच, पैरामेडिकल नर्सिंग के छात्रो को प्रशिक्षण, केजीएमयू के सुरक्षा गार्ड को प्रशिक्षण तथा शपथ आदि शामिल हैं। इसी क्रम में 31 मई को एक विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इस अभियान के तहत ओल्ड डेंटल बिल्डिंग के द्वार पर एक सेल्फी बूथ स्थापित किया। इस बूथ का उद्देश्य तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करना और उन्हें तंबाकू से दूर रहने के लिए प्रेरित करना था।
यह जानकारी देते हुए पब्लिक हेल्थ डेन्टिस्ट्री विभाग के हेड डा०विनय कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया कि इस बार की थीम तम्बाकू इडंस्ट्री के विरुद्ध है जो बच्चो को अपना निशाना बनाना चाहते हैं, वह बच्चों को कम से कम उम्र से ही तम्बाकू की लत का शिकार बनाना चाहते है जिससे वह पूरी जिंदगी तम्बाकू को खरीदे। इसीलिये बच्चों को तम्बाकू से बचाना सबसे अहम विषय है।
उन्होंने बताया कि इस बूथ में आने वाले लोगों ने तंबाकू निषेध के संदेशों के साथ सेल्फी ली और इन्हें सोशल मीडिया पर साझा किया, जिससे जागरूकता का संदेश और भी व्यापक स्तर पर पहुंच सका। उन्होंने बताया कि विभिन्न तंबाकू उत्पादों के हानिकारक प्रभावों के बारे में जानकारी देने वाले पोस्टर और बैनर भी लगाए गये थे। इस पहल को सभी ने बहुत सराहा और लोगों ने तंबाकू छोड़ने का संकल्प भी लिया।
डॉ गुप्ता का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रमों से हम समाज में तंबाकू के प्रति जागरूकता बढ़ाने और एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर किया गया यह प्रयास निश्चित ही हमारे समुदाय के लिए सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करेगा।