Saturday , November 23 2024

प्रतियोगिता के जरिये बच्‍चों को दिया स्‍वच्‍छता का संदेश, किया पुरस्‍कृत

बच्‍चों ने अपने हाथों से तैयार किये तीन तरह के डस्‍टबिन

लखनऊ। स्‍वच्‍छता अभियान के तहत जागरूकता फैलाने के लिए स्‍वच्‍छ वातावरण प्रोत्‍साहन समिति के बैनर तले एक प्रतियोगिता आयोजित की गयी। पासी किला 9,2 द्वारा आयोजित प्रतियोगिता औरंगाबाद बच्‍चों को स्‍वच्‍छता के प्रति जागरूक करने के लिए की गयी। बच्‍चों ने अपने हाथों से डस्‍टबिन तैयार किये, तीन तरह के डस्‍टबिन तैयार किये गये, एक गीले कूड़े के लिए, एक सूखे कचरे के लिए तथा एक रिसाइकिल योग्‍य कचरे के लिए।

 

बच्‍चों को प्रोत्‍साहित करने के लिए क्षेत्र के स्‍वच्‍छता के ब्रांड ऐम्‍बेसडर डॉ वैभव खन्‍ना एवं संयोजक सुनील मिश्र ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्‍चों को पुरस्‍कृत किया। इस मौके पर बच्‍चों ने नृत्‍य, गायन एवं कविता पाठ भी किया। इस मौके पर जोन अधिकारी एसके सिंह व वार्ड प्रभारी नीता खन्‍ना, मंजुलिका, पीके शर्मा, विजय लक्ष्‍मी, नीलिमा भाटिया, श्‍याम मोहन, मीना गुप्‍ता, वर्षा लिक्षवानी, प्रीति सिंह, पीके श्रीवास्‍तव, किरन सिंह, जोनल 8 के अधिकारी भी उपस्थित थे। प्रीति सिंह ने स्‍वागत गीत व स्‍वच्‍छता अभियान पर लिखा गीत गाकर सबकी तालियां बटोरीं। बच्‍चों को पुरस्‍कार के अतिरिक्‍त टॉफी, बिस्‍कुट भी बांटे गये साथ ही शिक्षिकाओं को भी पुरस्‍कृत किया गया। इन शिक्षिकाओं में सरोज, आशा, सरिता रावत, शबनम को साड़ी भेंट की गयी। श्‍याम मोहन को उनके द्वारा समाज सेवा के लिए किये जा रहे अच्‍छे कार्यों के लिए पुरस्‍कृत किया गया। सभी कार्यक्रमों का आयोजन नीता खन्‍ना के सौजन्‍य से किया गया।