Friday , October 11 2024

वेस्ट टू आर्ट प्रतियोगिता में दिखी एमबीबीएस विद्यार्थियों के विचार और कौशल की झलक

-स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) अभियान के अंतर्गत केजीएमयू के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में आयोजन

सेहत टाइम्स

लखनऊ। “स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस)” अभियान के अंतर्गत आज 28 सितंबर को केजीएमयू के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग द्वारा प्रतियोगिता के रूप में एक अभिनव कार्यक्रम, “वेस्ट टू आर्ट” का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में एमबीबीएस 2022 एवम 2023 के स्नातक छात्रों ने भाग लिया। यह छात्रों के नवीन विचारों और शिल्प कौशल का एक जीवंत प्रदर्शन था। छात्रों ने अपशिष्ट सामग्री का उपयोग करके विभिन्न उपयोगी लेख और स्मृति चिन्ह बनाए।

प्रदर्शनी में 20 से अधिक कलाकृति प्रदर्शित की गई। इनमें बुने हुए प्लास्टिक से बने हैंगिंग, प्लास्टिक की बोतलों से बने बर्तन और फूलदान, अखबार से बने सामान शामिल हैं। इन प्रदर्शनों ने न केवल रचनात्मकता पर जोर दिया, बल्कि स्थिरता और पर्यावरण जागरूकता को भी बढ़ावा दिया।

प्रदर्शनी केवल कौशल का प्रदर्शन नहीं थी अपितु छात्रों की कल्पना, रचनात्मकता और उनके आसपास की दुनिया के प्रति उनकी गहरी समझ का मंच बन गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.