Friday , March 29 2024

लखनऊ में नये कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा फि‍र बढ़ा, 24 घंटों में आठ की मौत, 253 नये मरीज

-यूपी में एक दिन में 26 की मौत, 1989 नये संक्रमित मरीज सामने आये

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 का उत्तर प्रदेश में असर कुछ कम जरूर हो रहा है परंतु राजधानी लखनऊ समेत चार जिलों में अभी नये मरीजों का आंकड़ा दहाई की संख्‍या में नहीं आ पा रहा है। इन सभी जिलों में नये मरीजों की संख्‍या 100 से ऊपर है। इसके अतिरिक्‍त रोज होने वाली मौतों की संख्या में भी कमी आई है, लेकिन राजधानी लखनऊ में एक बार फिर यह संख्‍या बढ़ी है, यहां बीते 24 घंटों में 8 लोगों की मौत हुई है। पूरे राज्‍य की बात करें तो एक दिन में 26 लोगों की मौत हुई है, तथा 1989 नए संक्रमित लोग सामने आये हैं।

1 नवंबर को जारी दैनिक रिपोर्ट के अनुसार जिन एक दिन में 26 और लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है, इनमें लखनऊ में 8, बुलंदशहर व रायबरेली में दो-दो कथा मेरठ, झांसी, अयोध्या, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर, जौनपुर, महाराजगंज, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, मैनपुरी, मिर्जापुर और बांदा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

आपको बता दें कि राज्‍य के सभी 75 जिलों में कोविड संक्रमण के मरीज मिले हैं इनमें चार जिलों लखनऊ में 253, गाजियाबाद में 154, गौतम बुद्ध नगर में 173 और मेरठ में 121 नए मरीज मिले हैं। शेष 71 जिलों में नए मरीजों की संख्या दहाई में है। इस अवधि में 2390 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है, जबकि इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 23323 है।

राजधानी लखनऊ की बात करें तो मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ संजय भटनागर के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार यहां 253 नये रोगियों के बारे में पता चला है, इनमें इंदिरा नगर 16, अलीगंज 10, आलमबाग 15 ,गोमती नगर 26, रायबरेली रोड 21, मडियांव 17, चिनहट 11 जानकीपुरम 13, विकास नगर 11, हजरतगंज 20 ,वृंदावन 12 इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये हैं। इसके अतिरिक्‍त्‍ आज सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 9404 लोगो के सैम्पल लिये गये है।  

सीएमओ ने बताया कि आज कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत कुल 79 रोगियों को हॉस्पिटल का आवंटन किया गया। जिसमें से सभी 79 रोगियों के लिए एम्बुलेंस का आवंटन भी कर दिया गया। देर शाम तक 41 रोगियों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है। शेष 38 रोगियों द्वारा होम आईसोलेशन के लिए अनुरोध करके एम्बुलेंस को लौटा दिया गया। अब तक कुल होम आईसोलेशन रोगियों की संख्या 47,141 है, इनमें 45,212 रोगी अपनी आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर चुके हैं, जबकि 1929 मरीज अभी सक्रिय होम आईसोलेशन में हैं। उन्‍होंने बताया है कि आज कोविड-19 कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 1756 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई, इसके साथ ही कोविड-19 कंट्रोल रूम में हेलो डॉक्टर सेवा में 113 मरीजों द्वारा स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी परामर्श लिया गया। उन्‍होंने बताया कि हेलो डॉक्टर सेवा मे 0522-3515700 कोविड संबंधित स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

कोविड कमांड कंट्रोल रूम लखनऊ 0522-4523000,  0522-2610145