एएनएम ने कहा, जब वादा किया था तो पूरा क्यों नहीं किया
लखनऊ. संविदा पर कार्यरत एएनएम पर पुलिस ने आज लाठियां भांजीं. अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास घेरने जातीं इन एएनएम के सड़क से न हटने पर अड़ी आन्दोलनकारियों को महिला पुलिस ने जबरन उठाकर रास्ता खाली करवाया. आरोप है कि लाठीचार्ज में कई एएनएम घायल हुई हैं. आन्दोलनकारी एएनएम बीती 2 अक्टूबर से परिवार कल्याण निदेशालय पर धरना दे रही थीं. एएनएम की मुख्य मांगों में नियमित करने की मांग शामिल है.
उत्तर प्रदेश संविदा एएनएम कर्मचारी संघ की अध्यक्ष पिंकी सरकार ने बताया कि हम लोग बीते 2 अक्टूबर से परिवार कल्याण निदेशालय पर धरना दे रहे हैं लेकिन कोई कारर्वाई नहीं हुई. आज हम लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके आवास जा रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हम यहीं आत्मदाह कर लेंगे. एएनएम की भीड़ को जब हजरतगंज चौराहे पर रोका गया तो आन्दोलनकारी एएनएम वहीँ सड़क पर नारेबाजी करने लगीं. आन्दोलनकारी एएनएम नारे लगा रही थीं …इच्छा मृत्यु का आदेश करो या तो परमानेंट करो…. हमारी मांगें पूरी हों चाहे जो मजबूरी हो… इसी बीच एक आन्दोलनकारी महिला की तबीयत खराब होने लगी तो आन्दोलनकारी एएनएम में रोष और बढ़ गया.
आन्दोलनकारी महिलाओं का कहना था कि एम्बुलेंस के लिए फ़ोन किया गया है लेकिन काफी देर बीतने के बाद भी अभी तक एम्बुलेंस नहीं आई है. पिंकी सरकार मौके पर चिल्ला चिल्ला कर कह रही थीं कि हम यहाँ से नहीं हटेंगे, कुछ देर बाद यहीं आत्मदाह करेगे. इस बीच तनाव बढ़ता गया तो पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुँच गए. इस बीच पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया तो भगदड़ मच गयी.
मौके पर उपस्थित एएनएम साधना राय, पूनम यादव, मंजू राय, अनीता यादव, सुनीता पाल ने बताया कि हमारे आन्दोलन को दबाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हम किसी कीमत पर नहीं झुकेंगे. इन लोगों का कहना था कि चुनाव से पहले जब केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह आये थे तो उन्होंने वादा किया था कि भाजपा की सरकार बनी तो संविदा पर कार्यरत एएनएम को नियमित कर दिया जायेगा, तो अब सरकार अपना वादा क्यों नहीं पूरा कर रही है.
इस बीच टीकाकरण के लिए कल यानी 8 अक्टूबर से शुरू होने वाले सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान में हिस्सा न लेने वाली एएनएम के खिलाफ महानिदेशक ने कड़ी कारवाई का ऐलान किया है, प्रदेश के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा गया है कि जनपद में कार्यरत संविदा एएनएम द्वारा हड़ताल की जा रही है.. सभी सीएमओ से अपेक्षा की गयी है कि वे सभी संविदा पर कार्यरत एएनएम की कार्यकम में भाग लेना सुनिश्चित करें. यह भी कहा गया है कि यदि एएनएम इस कार्यक्रम में भागीदारी न करें तो उनके खिलाफ कारर्वाई करें. पत्र में कहा गया है कि सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान कार्यक्रम के महत्व को देखते हुए यह जरूरी है कि संविदा पर कार्यरत एएनएम भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लें.