Tuesday , April 1 2025

केजीएमयू की बहुविषयक अनुसंधान इकाई ने लगातार दूसरी बार हासिल किया उत्कृष्ट सम्मान

-नयी दिल्ली में आयोजित ‘मेडिकल कॉलेज रिसर्च कनेक्ट 2025’ में किया गया सम्मानित

सेहत टाइम्स

लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में बहुविषयक अनुसंधान इकाई (एमआरयू) को देश के 118 एमआरयू के बीच ‘उत्कृष्ट प्रदर्शन’ के लिए लगातार दूसरी बार उत्कृष्टता पुरस्कार मिला। यह पुरस्कार 21 मार्च को नई दिल्ली में स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘मेडिकल कॉलेज रिसर्च कनेक्ट 2025’ में डीएचआर के सचिव व आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ राजीव बहल, नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल और एनएमसी के अध्यक्ष डॉ बीएन गंगाधर द्वारा प्रदान किया गया।

यह जानकारी केजीएमयू के मीडिया प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह द्वारा जारी विज्ञप्ति में देते हुए बताया गया है कि इस सम्मान को डॉ रघुवर दयाल सिंह (नोडल अधिकारी) के साथ डॉ एचएस मल्होत्रा ​​(डीन रिसर्च) और डॉ सुमित कुमार (शोध वैज्ञानिक) द्वारा प्राप्त किया गया।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि एमआरयू, केजीएमयू में अत्याधुनिक अनुसंधान बुनियादी ढांचा और प्रायोगिक सुविधाएं शोधकर्ताओं और मेडिकल छात्रों को गैर-संचारी रोगों के विभिन्न पहलुओं पर शोध करने के लिए आकर्षित करती हैं। एमआरयू 3-डी प्रिंटिंग और एडवांस वर्चुअल सर्जिकल प्लानिंग के क्षेत्र में भी काम कर रहा है और लिवर ट्रांसप्लांट, ब्रेस्ट कैंसर और क्रैनियोफेशियल दोषों में सुधार के लिए इसके अनुप्रयोग को सुविधाजनक बना रहा है।

केजीएमयू की बहुविषयक अनुसंधान इकाई में तैनात जया, एकता और लोकेंद्र अनुसंधान सलाहकार समिति और कार्यकारी समिति अनुसंधान की मदद से अनुसंधान कार्य को अच्छे से अंजाम दे रहे हैं। कुलपति डॉ सोनिया नित्यानंद ने एमआरयू केजीएमयू की टीम को बधाई दी और कहा कि उत्कृष्टता पुरस्कार की यह मान्यता दर्शाती है कि केजीएमयू न केवल रोगी देखभाल और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि अनुसंधान गतिविधियों के क्षेत्र में भी कड़ी मेहनत कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.