-कन्वेंशन सेंटर में हो रहे समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे मुख्य अतिथि
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय आगामी 22 दिसंबर को अपना 114वां व 115वां स्थापना दिवस एक साथ मना रहा है। आपको बता दें 114वां स्थापना दिवस जो कि पिछले साल दिसंबर, 2019 में होना था उसे सीएए के खिलाफ चल रहे विरोध-प्रदर्शन के कारण स्थगित करना पड़ा था। इस दिन एमबीबीएस और बीडीएस के 94 मेधावियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।
केजीएमयू मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार 22 तारीख को अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेन्शन सेंटर में आयोजित होने वाले इस डबल स्थापन दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भाग लेंगे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में यूपी के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा, डॉ रजनीश दुबे व न्यूरोलॉजी विभाग केजीएमयू की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर देविका नाग के साथ ही स्पेशल इनवाइटी के रूप में जैव चिकित्सा अनुसंधान केंद्र लखनऊ के निदेशक प्रोफेसर आलोक धावन को आमंत्रित किया गया है।
स्थापना दिवस के मौके पर एमबीबीएस और बीडीएस के 94 मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। जिन विद्यार्थियों को इस दिन पुरस्कृत किया जायेगा, उनमें नीलांश वार्ष्णेय, उर्जस्वेता सिंह, शुभम मजूमदार, चैताली सिंह, ईशा आतम, शुभम जैन, प्रिंसी पूनम, स्वाति रानी, शिवम अरोरा, सालवी शर्मा, शोभित गर्ग, ऐश्वर्या, अंशिका अग्रवाल, श्वेता मणि, योगेंद्र मणि त्रिपाठी, शिखा, आकांक्षा, वैशाली साहू, श्रद्धा सिंह, नितिन भारती, स्वाति श्रीवास्तव, सिमरन जायसवाल, श्रुति सिंह, विजयाराजे गुप्ता, शशांक गुप्ता, संविदा परिहार, अहमद ओजायर, अविरल दुआ, प्रजन्य, अनन्या त्रिपाठी, अंकिता पांडे, आयुष साहू, तृक्षा गौतम, प्रखर केशरवानी, महीन फातिमा, प्राची पवार, मानसी वार्ष्णेय, लिपिका अग्रवाल, अनुभव मुखर्जी, प्रदीप्ति मिश्रा, गरिमा जायसवाल, रोशनी सिंह, लक्ष्य बंसल, मानसी जायसवाल, प्रतिमा पाल, आयुष गुप्ता, डॉ रुचि जैन, डॉ राजीव कुमार, आशुतोष श्रीवास्तव, नैंसी जैन, निहारिका सिंह, मनीषा मीणा, अंतरा तिवारी, पिंटू सिंह, हिना फातिमा, स्वर्णिम सिंह, अक्षिता शर्मा, पवनीत कौर सोनी, मान्या अग्रवाल, सौम्या गुप्ता, अनिमेष त्रिपाठी, अंजनी मल्ल, दिव्या अग्रवाल, बृष्टि देवनाथ, गुंजन मेहता, नेहा रानी, नेहा सिंघल, मुमताज मियू, रिजवाना हानफी, अस्मिता द्विवेदी, अंजली सिंह, शशांक शेखर, रमेश कुमार वनलालरुआत्साकी, अपराजिता राय, ध्रुतिका जादव, अभिनव कुमार मिश्रा, रितुपर्णा रॉय, मानसी वर्मा, सागरिका आर्य, अपूर्वा, प्रांजलि सिंह, स्नेहलता कौशिक, आकांक्षा दीक्षित, स्वाति अनीता ऑलिव पॉल, राहुल बंसवार, शुभम कुमार और नीतिका चौहान शामिल हैं।