-एसोसिएशन ने पहली बार आयोजित किया इस तरह का सम्मान कार्यक्रम

सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में केजीएमयू शिक्षक संघ द्वारा संस्थान की वर्तमान कुलपति, 14 सेवानिवृत्त प्रोफेसर, 67 नवनियुक्त शिक्षक एवं 112 प्रोन्नत शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस प्रकार के सम्मान समारोह का आयोजन शिक्षक संघ द्वारा पहली बार किया गया।
सेवानिवृत्त शिक्षकों में डा. ए.के. त्रिपाठी, डा. जमाल मसूद, डा. शैली अवस्थी, डा. आशा अवस्थी, डा. ज्योत्सना अग्रवाल, डा. विनोद जैन, डा. आर.एन. श्रीवास्तव, डा. उमा सिंह, डा. सुनील कुमार को अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया।

अध्यक्ष डॉ केके सिंह ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में सेवानिवृत्त शिक्षकों को आश्वस्त किया गया कि शिक्षक संघ उन्हें पूर्व की भांति केजीएमयू परिवार का सदस्य मानते हुए किसी भी प्रकार की मदद के तत्पर रहेगा।
केजीएमयू की कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि जिस मूल शिक्षण संस्थान में उन्होंने शिक्षा ग्रहण की, उसी संस्थान की कुलपति बनना मेरे लिए अत्यन्त सौभाग्य की बात है। उनके द्वारा शोध कार्य पर जोर देते हुए शिक्षकों को किसी समय मिलने का अवसर देने का आश्वासन दिया गया।
इस कार्यक्रम में कुलपति, प्रति कुलपति, सभी डीन, हेड, शिक्षक व अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शिक्षकों की टेलीफोन डायरेक्टरी भी रिलीज की गयी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times